ताजा खबरे
IMG 20220202 004525 55 व्यंग्य में ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर का भाव जरूरी -भवानीशंकर व्यास 'विनोद' ** छःन्याति ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन समारोह *** टाउन हॉल में गूँजे तराने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

डॉ. अजय जोशी के व्यंग्य संग्रह “पत्नीस्यमूडम” का लोकार्पण*

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के तत्वावधान में सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार डॉ.अजय जोशी के तीसरे व्यंग्य संग्रह ‘पत्नीस्यमूडम’ का लोकार्पण रविवार को  पवनपुरी में किया गया। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं हास्य कवि भवानीशंकर व्यास “विनोद” ने की तथा लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कवि – कथाकार राजेन्द्र जोशी थें ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ख्यातनाम हास्य-व्यंग्य कवि और  साहित्यकार श्री भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’ ने कहा कि मध्यकाल के साहित्य में जब भी और जहाँ भी व्यंग्य और वक्रोक्ति का प्रसंग आता है तो कबीर का नाम स्वतः ही आ जाता है। कबीर की रचनाओं में ‘ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर’ की प्रमुखता रहती है।यह व्यंग्य का बुनियादी घटक है। उन्होंने कहा कि  डॉ.अजय जोशी के व्यंग्य लेखन में भी यह बात सपष्ट झलकती है।उनके हाल ही में प्रकाशित “पत्नीस्यमूडम” के व्यंग्य पति पत्नी संबंधों से जुड़ी हास्य व्यंग्य व्यंग्य रचनाएँ हैं इनमें व्यंग्यकार खुद पर भी व्यंग्य करने से नहीं चूकता। मुख्य अतिथि कवि-कथाकार  राजेन्द्र जोशी ने कहा कि डॉ.अजय जोशी के व्यंग्यों की भाषा सरल, सहज और सम्प्रेषणीय है। जोशी ने कहा कि डॉ जोशी की व्यंग्य रचनाएँ  आम आदमी की पीड़ा को समाज के सामने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करती है , उन्होंने कहा कि साहित्य में अब व्यंग्य विधा ने अपना अलायदा स्थान बना लिया है, जोशी ने कहा कि पाठकों को डॉ अजय जोशी की व्यंग्य रचनाएँ भीतर तक प्रभावित करती है । उन्होंने डॉ जोशी की व्यंग्य यात्रा की महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित लोगों के सम्मुख रखी। विशिष्ट अतिथि हिंदी की प्रोफेसर कवयित्री-कथाकार डॉ.सुमन बिस्सा (जोधपुर) ने कहा कि डॉ. अजय जोशी के व्यंग्य लेखन की भाषा में  चमक, चटक, चुटीलापन ,चुम्बकीयता एवं लालित्य है जो व्यंग्य को पठनीय बनाते हैं।  कार्यक्रम संयोजक कवि- कथाकार  राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि डॉ.जोशी के व्यंग्यों के शीर्षक आकर्षक और कोतुहल भरे हैं जो पाठकों को सहज ही आकर्षित कर लेते हैं।  कृति के लेखक व्यंग्यकार डॉ. अजय जोशी ने कहा कि पत्नीस्यमूडम के व्यंग्य पति पत्नी संबंधों से जुड़े शोध निष्कर्षों और समाचार पत्रों में प्रकाशित अटपटे समाचार है जिनसे सहज ही हास्य व्यंग्य की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और चटपटी रचना बन जाती है।कार्यक्रम में कथाकार  अशफाक कादरी ने डॉ.अजय जोशी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनके रचनाकर्म पर चर्चा की। इस अवसर पर हिंदी और राजस्थानी की वरिष्ठ रचनाकार श्रीमती आनंद कौर व्यास,प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष  प्रेमनारायण व्यास,रंगकर्मी बी॰एल॰नवीन  सहित कई प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  अशफाक कादरी ने किया और आभार ज्ञापन श्री गिरिराज पारीक ने किया।

img 20220320 wa01658036957911379000917 व्यंग्य में ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर का भाव जरूरी -भवानीशंकर व्यास 'विनोद' ** छःन्याति ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन समारोह *** टाउन हॉल में गूँजे तराने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, न्यूज। श्रीछःन्याति ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन समारोह रानीबाजार स्थित गौड़ सभा भवन में आयोजित किया गया। आयोजन समिति सदस्य योगेन्द्र दाधीच एवं देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि समारोह का भगवान परशुराम का वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना तथा महा आरती से शुभारंभ हुआ। संगीतमय कार्यक्रम में अध्यात्मिक भजन एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति लक्षमन पारीक डाॅ हिमांशु दाधीच द्वारा दी गई। हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि अपर मंडल रेल प्रबंधक निर्मल कुमार शर्मा, शिवप्रकाश दाधीच, बाबू लाल छंगाणी, जुगल किशोर पुरोहित, मनीषा आर्य सोनी, कपिला पालीवाल, ओमप्रकाश जोशी, बनवारी लाल शर्मा, विनोद शर्मा तथा रमेशचंद्र उपाध्याय द्वारा कविता पाठ किया गया जिसे समाजजनों ने मंत्रमुग्ध होकर सुना।
मंचासीन संगीत टोली तथा कविजनों का श्रीछःन्याति ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मान किया गया जिसमें कैलाश पारीक, शांतिलाल शर्मा, गणेश शर्मा, श्रवण पालीवाल, जयदेव शर्मा, जुगल किशोर खंडेलवाल, जगदीश गौड़, प्रदीप भारद्वाज, किशनलाल पांडे, राकेश औझा, वाईके शर्मा योगी, सुशील पंचारिया, रमेशचंद्र ओझा तथा योगेश जोशी ने स्वागत अभिनंदन किया। बीकानेर जेल अधीक्षक अनंतेश्वर शर्मा, जेलर मुकेश शर्मा, सीएमएचओ डाॅ सुकुमार कश्यप, तहसीलदार शिवप्रसाद गौड़, दिनेश काकड़ा, राजस्थान बार कोंसिल के अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप शर्मा, गिरिराज तिवाड़ी भगवती प्रसाद गौड़, अनिल औझा, सोहनलाल उपाध्याय, अतुल गौड़, दलीप दूबे देवदत्त शर्मा, राजेश दाधीच, सत्यनारायण तिवाड़ी, पीएन मिश्रा, संजय वशिष्ठ तथा मातृशक्ति शोभा सारस्वत, सुनिता गौड़, राजेश्वरी उपाध्याय, सावित्री दाधीच, पुष्पा शर्मा तथा सीमा पारीक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए। कैलाश पारीक ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।

img 20220320 wa01719055688829353172016 व्यंग्य में ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर का भाव जरूरी -भवानीशंकर व्यास 'विनोद' ** छःन्याति ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन समारोह *** टाउन हॉल में गूँजे तराने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट। आओ झूमे गाए कार्यक्रम में छाई होली की मस्ती। अमन कला केंद्र द्वारा रविवार को टाउन हॉल में मोहम्मद रफी मुकेश किशोर कुमार के गाए फिल्मी गीतों का रंगारंग कार्यक्रम आओ झूमे गाए का आयोजन किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अलका डोली पाठक शिक्षाविद थी अध्यक्षता एन के शर्मा अपर रेल मंडल प्रबंधक (ऑपरेशन )उ प रेलवे व एन डी रंगा समाजसेवी ने की। विशिष्ट अतिथि उषा कंवर, मो सदीक चौहान डॉ प्रवीण चतुर्वेदी एम आर मुगल पूनम मोदी समुंद्र सिंह राठौड़ अरुण पांडे नेमचंद गहलोत डॉ श्याम अग्रवाल डॉ पुनीत खत्री डॉ सुधीर शर्मा रहमत अली देवकिशन माकड़ भंवर लाल माकड़, रामदेव अग्रवाल रहमत अली अशोक सोनी थे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी व एम दाऊद बीकानेरी ने बताया कार्यक्रम में एम रफीक कादरी अहमद हारुन कादरी ख्वाजा हसन कादरी आर के नाजकनी एन के शर्मा जतन सोलंकी कमल श्री माली डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ तपस्या चतुर्वेदी ललित शर्मा अरुण पांडे मधु पांडे नरेंद्र खत्री सिराजुद्दीन खोखर मेघराज नागल गोपीका सोनी गोपा मंडल सुमन पवार वैष्णवी श्रीमाली डॉ सुधीर शर्मा डॉ दिनेश शर्मा डॉ हिमांशु दाधीच समुंद्र सिंह राठौड़ डॉ पुनीत खत्री सहित अनेक गायक कलाकार मोहम्मद रफी मुकेश किशोर कुमार व अन्य कलाकारों के गीत प्रस्तुत कर होली की खुशियां मनाई कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया।

img 20220320 wa01688179974682760399737 व्यंग्य में ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर का भाव जरूरी -भवानीशंकर व्यास 'विनोद' ** छःन्याति ब्राह्मण समाज का होली स्नेह मिलन समारोह *** टाउन हॉल में गूँजे तराने Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News