ताजा खबरे
IMG 20211030 214932 डेंगू से जवान की मौत * बीकानेर में भांग छनाव कार्यक्रम ** पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि 31 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। डेंगू पॉजीटिव जवान की मौत हो जाने का मामला सामने आया है । इस सम्बंध में सदर थाने में सुबेदार जगदीश चंद्र सैन ने मर्ग दर्ज करवायी है । इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि बीकानेर कैंट में कार्यरत जीपसन बाबु को 26 अक्टूबर को डेंगू हो गया था । जिसके बाद उसे मिल्ट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया । जहां पर तबीयत में सुधार न होने पर 29 अक्टूबर को पीबीएम के आईसीयू में भर्ती करवाया गया था । जहां पर इलाज के दौरान आज जवान की मौत हो गयी । पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Thar पोस्ट। हरजस वाणी एवं लोकगीत आदि लोकगायन हमारी आध्यात्मिक भावना एवं मानवीय परोपकार की चेतना की समृद्ध परंपरा है। इसके माध्यम से हम आने वाली नई पीढ़ी को अपनी विरासत से रूबरू कराते है। यह उद्गार आज बाबा सियाराम आश्रम रामझारोखा कैलाश धाम, गंगाशहर बीकानेर के पावन स्थली में कीर्तिशेष पंडित शिवशंकर भादाणी ‘झेणसा’ की स्मृति में आयोजित वरिष्ठ लोकगायक मदन जैरी के नेतृत्व में लोकगायन कार्यक्रम के तहत आश्रम के महंत महाराज श्री सरजूदास जी ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर राजस्थानी साहित्यकार कमल रंगा ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर के उज्ज्वल पक्ष है। वाणी हरजस में हमारी आत्मा रची बसी रहती है। वहीं लोकगीतों के माध्यम से मानवीय जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण सरोकारों को समझा जा सकता है। इसी क्रम में एडवोकेट महावीर सांखला ने कहा कि पंडित शिवशंकर भादाणी की स्मृति में लोकगायन हमारी लोक परंपरा को जीवंत रखने का एक सार्थक प्रयास है। इसके लिए आश्रम के महाराज एवं सभी भक्तगण साधुवाद के पात्र है।
कार्यक्रम में प्रारंभ में भगवान शिव के महा प्रसाद के रूप में मंत्रोच्चारण के साथ भांग का छणाव कर भोग लगाया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ लोकगायक मदन जैरी ने हरजस वाणी के साथ-साथ लोकप्रिय लोकगीतों का सस्वर वाचन कर वातावरण संगीतमय कर दिया। इस अवसर पर मदन जैरी ने कहा कि पंडित शिवशंकर भादाणी समर्पित संस्कृतिकर्मी थे।
प्रारंभ में सैकड़ों भक्तजनों परिजनों एवं गूणीजनों ने महाराज सरजूदास के सानिध्य में स्व. भादाणी के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Thar पोस्ट। पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी की 37वीं पुण्यतिथि कल।पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 37वीं पुण्यतिथि 31 अक्टूबर 2021 को बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पुष्पांजलि और स्मरण सभा का आयोजन सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा स्थल कचहरी परिसर में रखा गया है|

दिनांक-31 अक्टूबर 2021
समय-सुबह 11 बजे
स्थान- इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल पब्लिक पार्क बीकानेर
– यशपाल गहलोत अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर


Share This News