


Thar पोस्ट, न्यूज । बदलते परिवेश में
वर्तमान में इस भाग दौड़ भरे जीवन में एक व्यक्ति जहां खुद अपने परिवार के जीविकोपार्जन में उलझा रहता है वहीं दूसरी और श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट गरीबी रेखा से नीचे व विधवा माताओं को इस बदलते परिवेश में वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाकर माताओं को अपने निजी खर्चे खुद वहन करने का आत्मविश्वास दिला रहा है जो कि निश्चय ही सराहनीय कदम है यह शब्द श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा धरणीधर महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित त्रेमासिक वित्तीय सहायता समारोह की अध्यक्षता करते हुए सपत्निक मुंबई से पधारे भामाशाह श्रीकिशन मूंधड़ा एवं उनकी पत्नी सुशीला देवी मूंधड़ा ने कहे | जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा यह सेवा प्रकल्प इन माताओं के चेहरे पर मुस्कान लाने में निश्चय ही सफल रहा है और आज यह देखकर साक्षात प्रतीत होता है कि ट्रस्ट सीधे परमात्मा को खुश करने का कार्य कर रहा है | इसके साथ ही अतिथियों ने माताओं को नववर्ष शुभकामनाएं देते हुए धूमावती माताओं से आशीर्वाद प्राप्त कर माताओं को 1500 रूपये, शॉल व मिठाई भेंट की | श्री जी धूमावती चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि धूमावती ट्रस्ट परिवार द्वारा पंडित घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में 100 माताओं को त्रेमासिक वित्तीय सहायता प्रदान की गई | इस अवसर पर शांतिलाल रांका, शीतल पित्ती, संगीता पचीसिया, भंवरलाल चांडक, कन्हैयालाल आचार्य, विनोद जोशी, दाऊलाल खुड़िया, सेवाराम सोनी, राधेश्याम पंचारिया, पवन पचीसिया, रोहित पित्ती, अभिमन्यु जाजड़ा आदि उपस्थित हुए।



कोडमदेसर भैरव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 27 को
बीकानेर.आकाशनदी छंगाणी मोहल्ला में िस्थत श्री सियाणा भैरव मंदिर में श्री कोडमदेसर भैरव मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 27 जनवरी को होगा। इस अवसर पर मंडप पूजन, हवन, तेलाभिषेक, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, भैरव स्त्रोत पाठ, महाआरती और महाप्रसाद का आयोजन होगा। आयोजन से जुड़े चन्द्रशेखर छंगाणी के अनुसार पंडित तुलसी दास छंगाणी के आचार्यत्व में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर सत्य नारायण छंगाणी, बजरंग लाल व्यास, पन्ना लाल छंगाणी, दुर्गा दास सेवक, जुगल किशोर छंगाणी, गोपी किशन छंगाणी, मूलचंद सेवक, चन्द्रशेखर ओझा, जुगल किशोर, शिव शंकर छंगाणी,सूर्य प्रकाश सेवक, पंडित कैलाश ओझा, पंडित देवगोपाल सहित मोहल्लावासी उपिस्थत रहे।

बीकानेर की निशा ने गोल्ड तथा दीपांशु ने जीता स्टेट ब्रोंज मेडल
बीकानेर। जयपुर स्थित गुलाब गार्डन रिसोर्ट में इंडिया ताईक्वांडो से संबद्ध राजस्थान ताईक्वांडो के तत्वाधान में जयपुर ताईक्वांडो द्वारा सब जुनियर एंड केडेट राजस्थान स्टेट ताईक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर की निशा पड़िहार ने केडेट फिमेल अंडर 44 केजी वेट केटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। निशा पड़िहार का स्टेट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर तमिलनाडु में 19 से 21 जनवरी को आयोजित होने वाली नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशीप में चयन किया गया है। वहीं सब-जुनियर मेल अंडर 22 केजी वेट केटेगरी में दीपांशु स्वामी ने स्टेट चैम्पियनशिप में ब्रोंज मेडल प्राप्त कर बीकानेर का नाम रोशन किया है। दोनों खिलाड़ियों का पुरानी गिन्नानी स्थित वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी में ट्रैनर कोच धनंजय सारस्वत की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में नेशनल खिलाड़ी भारत गांधी, नेशनल रेफरी हिमांशु सारस्वत, राजेश स्वामी, तरुण लोयल, अनिशा बिश्नोई, गायत्री चौधरी सहित बड़ी संख्या में मार्शल आर्ट्स एथलीट उपस्थित हुए।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में आज लीग के अंतिम 5 खेले गए । भंवरलाल सोनी व राजेंद्र सोनी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री लक्ष्मीनाथ बैडमिंटन क्लब के तत्वाधान में श्री लक्ष्मीनाथ पार्क में आयोजित ” बैडमिंटन प्रतियोगिता “में आज “बी”तथा “सी” लीग में कुल 5 मैच हुए।आज के अतिथि अविनाश व्यास, महेश अग्रवाल , राधेश्याम सेवग, ममता आचार्य थी,उनका स्वागत , संस्था के सदस्य लीलाधर सोनी, शांतिलाल सोनी, चौरू लाल कच्छावा, मुकेश बुच्चा ने किया।
संस्था के उपाध्यक्ष उमेश जी बोहरा ने बताया कि, आज लीग चरण के अन्तिम 5 मैच खेले गए,जिसमे जगदीश आचार्य- शुभम मोदी की टीम ने धीरज बुच्चा व विकाश पारख की टीम को 15-8, 15-13 से हराया।सुमित आचार्य व महेन्द्र सोनी की टीम ने गोपाल अग्रवाल व कल्पना मरमट की टीम को 15-13 15-11 से हरायाजगदीश आचार्य व सुभम मोदी की टीम ने सुमित आचार्य व महेन्द्र सोनी की टीम को 15-12, 15-6 से हराया।सिद्धार्थ सोनी व यशवनत सिंह की टीम ने शान्ति लाल सोनी व तनुश्री की टीम को 15-3, 15- 12 से हराया

• धीरज बुच्चा व विकास पारख की टीम ने जितेंन्द्र सोनी व दिनेश सोनी की टीम को 15-12, 18-16 से हरायाआज के मैच की एम्पायरिग मुकेश बुच्चा, अनुज सेठिया, कुश सेठिया, N.D खत्री ने की।
भवदीय

