Thar post, बीकानेर । डॉ तनवीर मालावत पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में दुर्गादास सर्किल स्थित राजपूत हॉस्टल के पीछे डॉ तनवीर मालावत हॉस्टल का उद्घाटन संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के पवन ने बुधवार को किया । इस अवसर पर श्री पवन ने कहा कि हॉस्टल के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने का नेक काम करने और जरूरतमंद को निशुल्क प्रवेश दिया जाना निःसंदेह सराहनीय कार्य है । उन्होंने कहा कि सक्षम समाज का यह उत्तरदायित्व है कि वे साधनों का समर्पण करें ।श्री पवन ने कहा कि समाज ने हमको बहुत कुछ दिया है अब बारी समाज को हमें देने की है। पवन ने कहा कि तनवीर मालावत हॉस्टल समाज में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देगा, ऐसा मेरा विश्वास है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार और समाज के सांझे प्रयास से हम विकसित समाज की स्थापना करते हैं ।
प्रारंभ में स्वागत भाषण करते हुए डॉ तनवीर मालावत ने कहा कि हॉस्टल में बसु मालावत फैलोशिप के रूप में पाँच मुस्लिम विधार्थियों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएंगा और अगर किसी भी धर्म को मानने वाला जरूरतमंद विधार्थी आता है तो उसे भी निशुल्क प्रवेश दिया जाएंगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वेटेनरी कॉलेज के डीन प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार मधु आचार्य, कवि कथाकार राजेन्द्र जोशी ने भी सम्बोधित किया तथा कार्यक्रम में भाजपा नेता डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, काग्रेसी नेता राजकुमार किराड़ू, आनंद सिंह सोढ़ा, रमजान कच्छावा, शशि शर्मा, रेडक्राॅस सोसायटी बीकानेर के सचिव विजय खत्री, एडवोकेट जयचन्द, हाकिम अली,सदरूद्दीन,सोहेल, बसु मालावत, हीना मालावत, नवीन शर्मा सहित अनेक महानुभावों ने शिरकत की ।
मुस्लिम समाज जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देने जयपुर जाएगा
Thar पोस्ट। मुस्लिम कांग्रेस जन समिति बीकानेर के संयोजक अब्दुल मजीद खोखर ने बताया कि आज 23 मार्च को स्थानीय हसनेन ट्रस्ट बीकानेर में मुस्लिम समाज की बैठक रखी गई, जिसमें हजारों की तादात में मुस्लिम समाज के सामाजिक कार्यकर्ता कांग्रेस के वर्तमान एंव पूर्व पदाधिकारी गण एंव गणमान्य लोग शामिल हुवे।जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 24 मार्च 2022 सुबह 10 बजे सभी मुस्लिम समाज के लोग अपने निजी वाहनों से जयपुर की तरफ कूच करेंगे। जयपुर पहुँच कर पश्चिम विधायक डॉ बी ड़ी कल्ला, कोलायत विधायक भँवर सिंह भाटी, खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल, काबीना मंत्री रामेश्वर डूडी एंव लोकसभा चुनाव उम्मीदवार रहे मदन गोपाल मेघवाल सहित स्थानीय आला नेताओं एंव प्रदेश के मुख्यमंत्री एंव प्रदेश अध्यक्ष को 2 सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।
2 सूत्री मांग इस प्रकार है –
- राज्य स्तरीय आयोग/बोर्ड/निगम के अध्यक्ष पद पर…
- नगर विकास न्यास अध्यक्ष बीकानेर के पद आदि पर बीकानेर मुस्लिम समाज के काँग्रेस कार्यकर्ता को मनोनीत किये जाने की मांग रखी जायेगी..!! अब्दुल मजीद खोखर ने बताया कि बीकानेर जिले में 2 लाख 75 हजार मतदाता है जो 99 प्रतिशत मतदान कांग्रेस पक्ष में करते है एंव जिले की सातो विधानसभा पर प्रभाव डालते है। लेकिन सातो विधानसभा में ना ही प्रमुख है एंव ना ही प्रधान है । शहर में 80 वार्ड होने के बाद भी महापौर, उप महापौर एंव नेता प्रतिपक्ष का मौका नही दिया गया एंव ना ही विधानसभा में टिकट का मौका नही दिया जबकि लोकसभा क्षेत्र रिजर्व है।
आज की हुई बैठक में यह तय हुआ है कि इन 2 सूत्री मांग को नही माना गया तो समाज में इसका भारी रोष रहेगा।