ताजा खबरे
IMG 20201112 WA0144 केन्द्रीय राज्यमंत्री मेघवाल शुक्रवार को बीकानेर आएंगे। बीकानेर से जुडी अन्य खबरें... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार को सुबह 7.30 बजे रले से बीकानेर पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
मतगणना स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने लिया जायजा
। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने पंचायत राज आम चुनाव 2020 के मद््देजर मतगणना के लिए निर्धारित पॉलीटेक्निक काॅलेज में चल रही तैयारियों का गुरूवार को जायजा लिया। उन्होंने मतगणना भवन की समस्त व्यवस्थाओं जैसे काउंटिंग हॉल, काउंटिंग टेबल, कंट्रोल रूम, पार्किंग स्थल, पासधारी व्यक्तियों एवं कर्मचारियों के प्रवेश एवं उनके निर्गमन आदि की जा रही व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली।
        मेहता ने मतगणना के दिन राजनीतिक दल व अभ्यर्थियों के एंजेट मतगणना स्थल में प्रवेश के द्वार, स्ट्राॅग रूम, मतगणना हाॅल का निरीक्षण किया और व्यवस्था बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर समस्त तैयारियों का जायजा लिया। ईवीएम स्ट्राॅंग रूम में सुरक्षित रहे, इसके लिए की जाने वाली व्यवस्था को देखा। उन्होंने काॅलेज के भूतल और प्रथम तल पर पंचायत समितिवार तथा जिला परिषद के वार्डों की मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए मतदान के बाद लौटने वाले मतदान दलों से ईवीएम संग्रहण के वक्त कोरोना एडवाइजरी की पालना हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। इसी प्रकार की व्यवस्था ईवीएम स्टाॅंग रूम तथा मतगणना कक्षों में भी हो। उन्होंने मतगणना कक्षों में सुरक्षा के सभी मापदण्ड तय करवाने के निर्देश दिए।
         जिला निर्वाचन अधिकारी ने काॅलेज परिसर में वाहनों की पार्किंग स्थल और मतदान दलों के प्रवेश द्वार की जानकारी ली और निर्देश दिए कि मतदान के बाद मतदान दल रात तक पहुंचेंगे। ऐसे में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए एक कार्ययोजना तैयार करे। पाॅलीटेक्निक काॅलेज के सभी कक्षों और परिसर में विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनी रहे, इसके लिए बिजली के सभी पोईन्ट को ठीक कर दिया जाए। उन्होंने मतगणना कक्षों में बेरिकेटिंग, फर्नीचर और गणना टेबल आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निरीक्षण के दौरान स्ट्राॅंग रूम में ईवीएम सुव्यवस्थित रखने प्रक्रिया के बारे में जाना। उन्होंने पाॅलीटेक्निक काॅलेज मैदान की साफ-सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने इस व्यवस्था में लगे अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सारी आवश्यक सामग्रियों एवं साधनों की उपलब्धता पर्याप्त समय से पहले कर ली जाए।
       निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.एच.गौरी, नगर विकास न्यास के सचिव मेघराज सिंह मीना, अधिशाषी अभियन्ता यूआईटी भंवरू खां, अधिशाषी अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग जे.पी.अरोड़ा, तहसीलदार यूआईटी कालूराम परिहार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
—-राशन कार्डों में आधार सीडिंग में लाभार्थियों को मिलेगा नेशनल पोर्टेबिलिटी का फायदा
। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों की आधार सीडिंग का कार्य अभियान के तौर पर लिया जाएगा।
        जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि आधार सीडिंग के कार्य में उचित मूल्य दुकानदार तथा ई-मित्र संचालक मुख्य भूमिका निभाएंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी स्वयं अथवा उचित मूल्य दुकानदारों की सहायता से गांव में स्थित या नजदीकी ईमित्र के माध्यम से अपने आधार कार्ड की जानकारी देकर राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग निःशुल्क करवा सकते हैं। आधार कार्ड सीडिंग का कार्य के लिए उचित मूल्य दुकानदारों तथा ई-मित्र संचालकों को विभाग द्वारा प्रत्येक लाभार्थी की प्रविष्टि के लिए 1-1 रूपये का भुगतान किया जाएगा।
        मेहता ने बताया कि आधार सीडिंग के बाद वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। यदि किसी परिवार का कोई भी सदस्य जिले से बाहर मजदूरी अथवा शिक्षा के लिए माइग्रेट करता है तो वहां पर भी उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने बताया कि  वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ उठाने के लिए आधार सीडिंग का कार्य करवाया जा रहा ह,ै जिसकी अंतिम तिथि 25 नवंबर है।
         जिला कलक्टर ने बताया कि आधार सीडिंग कार्य की प्रतिदिन खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग नियमित रूप से की जाएगी। आधार सीडिंग कार्य में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के द्वारा तकनीकी मदद प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला रसद अधिकारी को प्रविष्टि से बचे हुए लाभार्थियों की सूची पूर्व में भिजवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 854 उचित मूल्य दुकानें संचालित हो रही है, जिसमें कुल 1402254 लाभार्थी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे हैं। इनमें से 395169 लाभार्थियों का राशन कार्ड आधार से सीडिंग होना शेष है।


Share This News