


Thar पोस्ट, बीकानेर, 1 फरवरी। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के मद्देनजर बुधवार को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक सिने मैजिक के पास, कयाम नगर क्षेत्र, पांच नंबर रोड, बिश्नोई हॉस्पिटल के पास आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने यह जानकारी दी।




केवलिया सहायक निदेशक (जनसंपर्क) पद पर पदोन्नत
Thar पोस्ट, बीकानेर, 1 फरवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने एक आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी शरद केवलिया, जो वर्तमान में राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर के सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत हैं, को सहायक निदेशक पद पर पदोन्नत किया है। केवलिया ने आदेश की अनुपालना में मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। केवलिया इससे पूर्व बीकानेर में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी व झुंझुनूं में जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।उल्लेखनीय है कि कथाकार केवलिया राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर, राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर सहित अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा पुरस्कृत-सम्मानित हो चुके हैं। उनके कहानी-संग्रह ‘रिश्ते’ पर एमजीएस विश्वविद्यालय के एक छात्र ने एम.फिल. उपाधि हेतु शोध कार्य किया है। केवलिया आगामी आदेश तक सचिव, राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पद पर कार्य करेंगे।

डिजिटल सदस्यता अभियान हेतु जिला प्रभारी और सदस्य नियुक्त
Thar post बीकानेर 1 फरवरी- राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के डिजिटल सदस्यता अभियान हेतु जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा हेतु कमेटी का गठन किया है दो दो प्रभारियों के साथ सात सात सदस्यी कमेटी बूथ स्तर पर जाकर सदस्यता अभियान चलाएगी
शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया कि
बीकानेर पश्चिम विधानसभा हेतु रामनाथ आचार्य और किशन तंवर को प्रभारी बनाया गया है
इनके साथ सात सदस्यी एक कमेटी भी बनाई गई है जिसमे
1 शिवकुमार गहलोत
2 ललित तेजस्वी
3 विकास तंवर
4 नवनीत आचार्य
5 रितेश सेवग
6 मनोज किराडू
7 रविकांत वाल्मिकी
सदस्य बनाये गए है
इसी तरह पूर्व विधानसभा डिजिटल सदस्यता अभियान प्रभारी के रूप में
चित्रेश गहलोत और करणीसिंह राजपुरोहित को नियुक्त किया है
इनके साथ सात सदस्यी कमेटी में
1 सुनीता गौड़
2 राहुल जादुसँगत
3 जितेंद्र शर्मा
4 महेंद्र सिंह सोढा
5 अमित सोलंकी
6 विजय प्रकाश गोयतान
7 हजारीमल देवड़ा
को सदस्य नियुक्त किया गया है
ये दोनों कमेटियां बूथ स्तर पर जाकर डिजिटल सदस्यता अभियान चलाएगी