Thar पोस्ट न्यूज। उत्तर में पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई हैं। कश्मीर के बाद हिमाचल में हुई बर्फबारी के बाद ठंडी हवाओं के प्रभाव से प्रदेश के तापमान में भी तेज गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 24 घंटों में प्रदेश में न्यूनतम पारे में 2 से 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। इनमें एनएच-11 पर सीकर-बीकानेर तथा एनएच-15 पर बाड़मेर-जैसलमेर, जैसलमेर -बीकानेर, बीकानेर- हनुमानगढ़ पर कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
एनएच 65 पर पाली-जोधपुर, जोधपुर-नागौर, नागौर- चूरू, एनएच-89 पर अजमेर-नागौर तथा नागौर-बीकानेर रूट पर कौहरे की चेतावनी जारी की गई है। जानकारों के अनुसार राजस्थान के बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जयपुर जैसलमेर, बाड़मेर में 15 दिसंबर से 15 मार्च तक सर्दी का सितम रहता है। इस तीन महीने में ‘चल शीतो’ भी शामिल है। प्राचीन समय मे भीषण हाड़ कंपाने वाली सर्दी के 40 दिनो को संक्षेप में चलशीतो बोलते थे।