ताजा खबरे
IMG 20230411 153403 विश्व की सबसे छोटी हवाई यात्रा ! 80 सेकंड में सफर पूरा Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट। विश्व के कई देश विचित्र है। लंबी दूरी के लिए मुसाफिर हवाई यात्रा को पसंद करते हैं। लेकिन आज बात सबसे छोटी हवाई यात्रा की, यह स्कॉटलैंड में है। ये यात्रा स्कॉटलैंड के दो टापू, ‘वेस्ट्रे और पापा वेस्ट्रे’ के बीच की जाती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया की सबसे छोटी फ्लाइट केवल 2.7 किमी. की है। लोग केवल इस छोटी सी दूरी को तय करने के लिए प्लने की उपयोग करते हैं। ये पूरी हवाई यात्रा, टेक ऑफ से लैंडिंग तक लगभग सिर्फ 80 सेकेंड्स में पूरी हो जाती है। जी हां आप बिलकुल सही पढ़ रहे हैं, ये पूरी हवाई यात्रा डेढ़ मिनट में खत्म हो जाती है। इन दोनों टापुओं के बीच कोई पुल नहीं बना हुआ है, जिस कारण ये लोग प्लेन की यात्रा करते हैं। आप तो जानते ही हैं कि यूं तो प्लेन का सफर काफी महंगा पड़ता है लेकिन वहां की सरकार अपने नागरिकों की परेशानी को समझकर उसे किराए में छूट देती है या ऐसे समझें कि सब्सिडी देती है। 

छोटे प्लेन होते हैं : इस यात्रा के लिए ऑपरेट होने वाले हवाई जहाज बड़े नहीं होते। ये प्लेन छोटे होते हैं जिनमें कुल 8 लोगों के बैठने की जगह होती है, या यूं कहें कि 8 सीटर प्लेन होते हैं। इस हवाई यात्रा को लोगान एयर ऑपरेट करती है। लोगान एयर लगभग 50 सालों से अपनी सर्विस दे रही है। 


Share This News