


Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में रुकसाना मिरासी का किया सम्मान। पार्श्व गायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि के अवसर पर अमन कला केंद्र द्वारा टाउन हॉल बीकानेर में आयोजित *मो रफ़ी तू बहुत याद आया कार्यक्रम में तहसील नोहर राजस्थान की गायिका *रुकसाना मिरासी* का किया सम्मान। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि समाजसेवी इकबाल हुसैन समेजा पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने पुष्प भेंट कर साफा पहनाकर माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता होटल बाबू पैलेस के हाजी अय्यूब अली सोढा व सखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री किशन जोशी, रोशन अली बागवान, संजीव ऐरन मोहम्मद सदीक चौहान सुशील यादव प्रेस क्लब बीकानेर के अध्यक्ष भवानी जोशी पूनम मोदी थे।
संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया कि बीकानेर के गायक कलाकार सिराजू दिन खोखर, अनवर अजमेरी, अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, ललित मोहन शर्मा, एम रफीक कादरी मुकेश शर्मा अनीश खरादी अशोक सोनी जसमतिया नोहर से पधारी रुखसाना मीरासी लता मलघट इकरामुद्दीन कोहरी संतोष तिवाडी दिव्यांशु अग्रवाल आदि कलाकारों ने रफी साहब के गाए गीत सुना कर श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया







