ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 73 एक शाम सुनहरी यादों के नाम सम्मान समारोह 19 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। ये शाम मस्तानी म्यूजिकल फाउण्डेशन (रजि. जयपुर) द्वारा 19 फरवरी बुधवार की सांय बजे 4 से स्थानीय ढोला मारू होटल प्रांगण में ( एक शाम सुनहरी यादों के नाम) गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंच बैनर का विमोचन सोमवार की शाम गंगाशहर स्थित सुजानदेसर में राम झरोखा कैलाश धाम प्रांगण में श्री श्री 108 महामंडलेश्वर सरजू दास जी महाराज ने किया।

img 20250217 wa00225353405008352552398 एक शाम सुनहरी यादों के नाम सम्मान समारोह 19 को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

इस संस्था से जुड़े व संस्था संरक्षक एवं कार्यक्रम प्रायोजक सुनीलदत्त नागल ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम से जुड़े बीजेपी नेता अनिल पाहुजा, देश्नोक बीजेपी नेता शांति देवी चौहान, कमलकांत सोनी, सैय्यद अख्तर, भवानी आचार्य, दिनेश दिवाकर, रामकिशोर यादव, के.कुमार . आहूजा बैनर विमोचन के समय मौजूद रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल राठौड़ संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता वाई. के. शर्मा ( योगी) प्रांतीय उपाध्यक्ष आरपीबीयू  करेंगे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, राजस्थानी भाषा फिल्मों के निर्माता निर्देशक पूनम मोदी, एनडी कादरी एवं महेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे।

हनुमानगढ़ जिले की सिंगर्स एवं राजस्थान वॉयस ऑफ जयपुर  पूनम मीर स्थानीय कलाकारों के साथ ड्यूएट सॉन्ग्स की प्रस्तुतियां देंगी। कार्यक्रम में पदम श्री पुरस्कार सम्मानित अली गनी बंधु सहित स्थानीय कलमकारों एवं समाजसेवियों का संस्था द्वारा सम्मान किया जायेगा।   


Share This News