ताजा खबरे
परमाणु हमले में पूरा शहर तबाह हो जाए फिर भी जिंदा रहता है यह जीवभारत व पाकिस्तान के लिए आज का दिन ‘अहम’ इतने बजे वार्ता होगीबीकानेर: महिलाओं को बनाया निशाना, पकड़ा गया झपटामार, वारदातों को दिया अंजामनहर बंदी समाप्त होने के इतने दिन बाद पहुंचेगा पानीबाड़मेर व जैसलमेर में दिखे ड्रॉन, वहां जिला प्रशासन ने की पुष्टिबीकानेर में ब्लैक आउट व बाज़ार बन्द के आदेश यथावतपाकिस्तान को आज रात भारत की सेना ने दी सख्त चेतावनीआपात परिस्थितियों में एम्बुलेंस चालू रहे, दवाओं की कमी न रहे, चिकित्सा मंत्री ने ली बैठककश्मीर पर हमारी स्थिति स्पष्ट, पीओके वापस करें, वहां से गोली चली तो गोला चलेगा: पीएम मोदीयुवती के अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर दुष्कर्म का आरोप
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 72 जीवन जीने की कला सीखये आशा भोसले से। आज हुई 87 की Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, मुंबई
Share This News

Tp न्यूज। अपनी खनकती आवाज से लोगों के दिलो पर राज करने वाली महान गायिका आशा भोसले आज 8 सितम्बर को 87 वर्ष की हो गईं। दिग्गज गायिका आशा में अभी भी ऊर्जा और उत्साह है कि वे युवाओं को पीछे छोड़ देती हैं। इन दिनों लोनावाला में अपने बेटे आनंद, बहू अनुजा और ग्रैंडचिल्ड्रन ज़नाई और रंजनी के साथ हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई नए व्यंजन बना क्रिएट किए हैं।  कहती हैं ‘मैं जो भी करती हूं बहुत तेजी से करती हूं, चाहे वो गाना हो या कुकिंग। जब मैं कोई व्यंजन बनाती हूं तो सभी किचन से बाहर चले जाते हैं क्योंकि वे मेरी स्पीड से काम नहीं कर पाते।’    आशा ने बताया मेरे टैलेंट शो के लिए 3000 से अधिक आवाज़ें सुनने के बाद, मुझे सर्वश्रेष्ठ को  चुनना बहुत मुश्किल लगता है। दुनिया भर की युवा प्रतिभाओं ने अपनी रिकॉर्डिंग भेजी है। उनमें से कुछ बहुत गरीब हैं और कठोर परिस्थितियों में रहते हैं, लेकिन वास्तव में वे ईश्वरीय-दिव्य आवाज़ों के धनी हैं। किसी एक को चुनना आसान काम नहीं होगा। लेकिन युवाओं के साथ अपने 70 साल के अनुभव को साझा करने और मुझे जो संगीत मिला, उसे वापस देने की यह मेरी कोशिश है। मैं इसके लिए भगवान का आभारी हूं।’
आशा ताई अपने लाइव कॉन्सर्ट्स, और खाना पकाने और लोगों को खिलाने के लिए भी तत्पर रहती हैं। वे अपने रेस्तरां का विस्तार करना चाहती है और लोनावला में महिलाओं के लिए रोजगार पैदा करने के लिए भी काम करना चाहती हैं।
वे कहती हैं “मैं इन महिलाओं को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद करना चाहती हूं। कोरोना के दौरान आम आदमी के लिए यह आसान नहीं रहा है और यहाँ उन गरीब महिलाओं के लिए भी यह आसान नहीं है, जिन्हें मैंने महामारी के दौरान देखा है। मैं उनके लिए कुछ ठोस करना चाहती हूं। ”
पीछे मुड़कर देखें तो आशा ताई को कोई पछतावा नहीं है। वे कहती हैं ‘मुझे खुशी है कि मैंने एक ईमानदार जीवन जीया है। मुझे खुशी है कि मैं 10 साल के अपने पहले गाने के रूप में अपने पैरों पर खड़ी हुई और आज 87 साल की उम्र में भी गा रही हूं और अपने पैरों पर खड़ी हूं।


Share This News