



Thar पोस्ट। पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड की साली बीच रास्ते से फरार हो गई है। राजस्थान पुलिस की एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात महिला ट्रेनी एसआई प्रियंका गोस्वामी को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने पूछताछ के लिए बुलाया था। मगर, वह अचानक गायब हो गईं। प्रियंका को 18 मार्च को SOG मुख्यालय में पेश होने का आदेश दिया गया था। लेकिन 21 मार्च को जयपुर जाते समय वह रास्ते से लापता हो गईं। उनका मोबाइल फोन भी बंद हो गया, जिससे उनकी लोकेशन ट्रैस करना मुश्किल हो गया है। पुलिस और SOG की टीम अब उनकी तलाश में जुटी हुई है।




एसओजी को यह शक है कि प्रियंका गोस्वामी इस घोटाले में सीधे तौर पर शामिल हो सकती हैं। पेपर लीक का मास्टरमाइंड पोरव कालेर है, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पोरव ने पूछताछ में खुलासा किया था कि 15 से 20 ट्रेनी SI को लीक हुआ पेपर पढ़ाया गया था। इस लिस्ट में उसकी साली प्रियंका गोस्वामी और उसकी दोस्त मोनिका का भी नाम सामने आया।
प्रियंका गोस्वामी जैसलमेर से जयपुर के लिए निकली थीं, लेकिन रास्ते में ही उनका फोन बंद हो गया और उनकी लोकेशन गायब हो गई। पुलिस को शक है कि उन्होंने खुद को छिपाने के लिए कोई योजना पहले से ही बना रखी थी। एडीजी वीके सिंह ने कहा कि हमें अलग-अलग माध्यमों से ट्रेनी एसआई के खिलाफ शिकायतें मिली थीं। जांच के दौरान हमें पता चला कि कई ट्रेनी SI ने गलत तरीके से परीक्षा पास की है। जब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया, तो कुछ ने सहयोग किया। लेकिन कुछ ने खुद को छिपा लिया। प्रियंका का अचानक गायब हो जाना यह साबित करता है कि वह इस गड़बड़ी में शामिल हो सकती हैं।
टीम अब राजस्थान पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की मदद से प्रियंका गोस्वामी की तलाश कर रही है। प्रियंका के बैंक अकाउंट, फोन कॉल डिटेल और यात्रा से जुड़े रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। उनके रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।