ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 135 श्री मुरली मनोहर धोरा भीनासर पर वार्षिक नवाह्न परायण पाठ कल से Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

धर्म

Thar पोस्ट, न्यूज। श्री मुरली मनोहर धोरा भीनासर पर भगवान के मंगलमय विधान एवं संत महापुरुषों की विशेष अनुकंपा से हर वर्ष की भांति श्री रामचरितमानस के सामूहिक नवाह परायण पाठ का भव्य वार्षिक आयोजन कल से शुरू होगा।
यह भव्य आयोजन 26 फरवरी 2024 सोमवार फाल्गुन कृष्ण द्वितीया से आरम्भ होकर 5 मार्च फाल्गुन कृष्ण नवमी तक होगा। पाठ का समय प्रातः 11:30 बजे से आरम्भ होगा।
यह पाठ परम श्रद्धेय स्वामी श्री रामसुखदास जी महाराज के सानिध्य में रहे संत गोपीराम जी महाराज के श्री मुख से किया जायेगा।
इस आयोजन के दौरान रामगोपाल अग्रवाल ने बताया कि परम श्रद्धयेय स्वामी श्री रामसुखदास जी महाराज की प्रेरणा से श्री मुरली मनोहर धोरे पर हर रविवार को हजारों बच्चें गीताजी सीखने आते है। नरसिंह दास मिमाणी ने बताया कि इस भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण श्री मुरली मनोहर धोरा के यूट्यूब चैनल पर दिखाया जायेगा।बीकानेर शहर के प्रमुख मार्गो व स्थानों से पाठ में शामिल होने वाले श्रद्धालुवों के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था आयोजन समिति की और से रहेगी।


Share This News