Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। रामपुरिया कॉलेज के पीछे स्थित कृपाल भैरव मंदिर में अभिषेक भवन पूजन एवं जोत व महा आरती का कार्यक्रम 27 सितंबर को भैरू निवास में होगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय सिंह पवार उर्फ ओम सा ने बताया कि नगर निगम के उप महापौर राजेंद्र पवार शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनार्दन कल्ला,नगर विकास न्यास के पूर्व न्यासी व ट्रस्ट के संरक्षण खूमराज पवार सहित शहर कांग्रेस के उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष शाखा संगम के अध्यक्ष एन डी रंगा साहित्यकार राजेंद्र जोशी चंद्रशेखर जोशी राजाराम स्वर्णकार, शिक्षाविद भगवान दास पडियार व मास्टर डी पी गहलोत के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित होगा
अभिषेक अभिषेक भैरव स्तोत्र हवन पूजा भोपा गिरधारी पवार पंडित महेश जोशी सत्यनारायण पवार राम जी पवार करेंगे मंदिर में रंग रोगन और का कार्य अशोक ,तेज सिंह पवार यश पवार द्वारा किया गया है।
मंदिर और जागरण स्थल पर सजावट की गई है जिसमें हरिमोहन पवार नवीन आनंद राजेंद्र कृष्ण निखिल सहित आसपास के परिवारों के सदस्यों उत्साह पूर्वक किया गया है।ट्रस्ट के संरक्षक खुमराज पवार ने बताया कि श्री कृपाल भैरवनाथ मंदिर 346 साल पूर्व जैसलमेर से माउंट आबू में चामुंडा माता के दर्शन उपरांत महाकाल उज्जैन होते हुए बीकानेर में वर्तमान स्थिति श्री भैरव निवास मंदिर में लेकर आए जहां पर आज भी प्रतिदिन पूजा होती है। यहां पर माली परिवार के सदस्यों द्वारा कुल देवता होने के कारण जात झडूला लगाई जाती है ।कॄपाल भैरवनाथ चमत्कारी मंदिर है जिसके कारण इसकी बहुत मान्यता है बीकानेर में।प्रतिवर्ष की तरह 27 सितंबर की शाम को महाआरती के बाद जागरण होगा जिसमें शहर के नामचीन गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।