Thar post, न्यूज जयपुर/बीकानेर। श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 4 नवीन सम्पर्क सड़कों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि भेजे गये प्रस्तावों के अनुसार निदेशालय कृषि विपणन विभाग द्वारा श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में किसानों, व्यापारी व आमजन को आवागमन में बहुत सुगमता प्राप्त होगी। श्रीकोलायत विधानसभा में केसरदेसर जाटान से जाटो की ढाणियों तक (गीगासर मार्ग), गीगासर से मेघवालों की ढाणियों तक (केसरदेसर जाटान मार्ग), पलाना सोनिया प्याऊ से गोदारों की ढाणियों तक (काला भाटा कुण्ड मार्ग) तथा सुथारों की ढाणियों से मेघवालों की ढाणियों तक (मिठड़िया-ग्रांधी मार्ग) कुल 3-3 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का निर्माण 90 लाख रूपये प्रति सड़क लागत से होगी। इस कार्य के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने गणेशवाली में किया वेयर हाउस गोदाम का लोकार्पण
Thar पोस्ट, बीकानेर। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को गणेशवाली में सहकारी विभाग द्वारा निर्मित वेयर हाउस गोदाम का लोकार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। चरणबद्ध तरीके से यहां सभी आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। आगे भी इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे खाजूवाला की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं तथा सरकार स्तर पर क्षेत्र की पुख्ता पैरवी करते हुए यहां शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाया जा रहा है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सबसे पहले निःशुल्क दवा और जांच योजना चालू हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा जैसी ऐतिहासिक योजना भी राजस्थान में सबसे पहले लागू हुई। अब राजस्थान में सभी श्रेणी के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में मरीजों को ओपीडी और आईपीडी की निःशुल्क सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा। इस दौरान उन्होंने गोदाम का अवलोकन किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।