ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20240816 WA0231 श्रीकोलायत व झझू के बीच रास्ता बंद, जिला कलेक्टर ने जलभराव देखे, सख्त निर्देश दिए Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम ने श्रीकोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह भाटी के साथ कोलायत क्षेत्र में बरसात के कारण हुई जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपखण्ड स्तरीय अधिकारी साथ रहे। जिला कलक्टर ने झझू से आ रहे बरसाती नदी के पानी के कारण विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया। भारी बरसात के कारण दो स्थानों पर बंधा टूटने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण झझू से कोलायत आने वाला रास्ता अस्थाई रूप से बंद किया गया है।

जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क दुरूस्त होने तक यहां आवागमन को बंद रखा जाए। साथ ही भूजल विभाग को पंचायत समिति के साथ बंधा निर्माण कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों में रहने वाले लोगों को अस्थाई आश्रय स्थलों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही इनके लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि माइंस एसोसिएशन द्वारा यहां सिलिका मिट्टी के थैले उपलब्ध करवाए जाएं।

इसके लिए उन्होंने एसोसिएशन के पदाधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने झझू रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने भवन का अवलोकन किया। भारी बरसात के कारण यहां कक्षों में पानी पहुंच गया। उन्होंने यहां उपचाररत मरीजों की शिफ्टिंग के बारे में जाना। उन्होंने कोलायत सरोवर परिसर में पानी की आवक को देखा और कहा कि यहां आवाजाही के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखा जाए। जिला कलक्टर ने लोहिया रोड पर बरसाती पानी के बहाव के कारण हुए नुकसान का अवलोकन किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, तहसीलदार पूनम कंवर, वृत्ताधिकारी पुलिस संग्राम सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चंद्रप्रकाश बोहरा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।


Share This News