ताजा खबरे
IMG 20230728 WA0192 भारी बारिश : <em>श्रीकोलायत क्षेत्र के गांवों में जलभराव की स्थिति</em>, ऊर्जा मंत्री ने देखे हालात Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शुक्रवार को श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और भारी वर्षा के कारण खेतों एवं घरों में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने जल भराव से उत्पन्न समस्याओं की स्थिति देखते हुए दियातरा गांव में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां पर भारी बारिश से घरों एवं किसानों के खेतों में खड़ी फसलों का काफी नुकसान हुआ है। इसके मद्देनजर मंत्री भाटी ने जिला कलेक्टर से दूरभाष पर वार्ता कर ग्रामीणों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन करवाकर उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही प्रशासन को आपदा प्रबंधन हेतु उच्च स्तरीय व्यवस्था कर आमजन को राहत एवम सहायता दिलवाने के निर्देश भी प्रदान किए है। मंत्री भाटी क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दौरा कर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को हुए नुकसान का आंकलन करवाकर राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।


Share This News