संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार हुई कार्यवाही
Thar पोस्ट, बीकानेर। तम्बाकू मुक्त राजस्थान व मिशन अगेंस्ट नारकोटिक्स सब्सटेंस एब्यूज (मनसा) के तहत शुक्रवार को पीबीएम में भर्ती मरीजों के परिजनों व चिकित्सालय परिसर के अन्दर व बाहर स्थित दुकानों पर छापा मारकर समस्त प्रकार के तम्बाकू उत्पाद जब्ती की कार्रवाई की गई।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार पीबीएम पुलिस चौकी के थानाधिकारी व चिकित्सालय के सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में चिकित्सालय परिसर में अभियान चलाकर परिसर व परिसर के बाहर स्थित दुकानों से तम्बाकू उत्पाद जब्त किया गया व जुर्माना वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त मरीज के परिजनों की भी तलाशी कर तम्बाकू उत्पाद जब्त कर जुर्माना राशि वसूल की गई। पीबीएम अधीक्षक डॉ परमिन्द्र सिरोही ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुल 70 रसीदें काटी गई तथा प्रत्येक के विरूद्ध पचास-पचास रुपये जुर्माना लगाया गया। पीबीएम अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल के समस्त कार्मिकों को भी निर्देशित किया गया है कि यदि कोई कार्मिक तम्बाकू उत्पाद का उपयोग करते हुए पाया गया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
बाल श्रम उन्मूलन टीम ने करवाया दो बच्चों को बाल श्रम से मुक्त
Thar पोस्ट, बीकानेर। बालश्रम उन्मूलन टीम द्वारा शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर दो बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार जिले में बाल श्रम निवारण के लिए गठित टीम द्वारा शुक्रवार को यह कार्यवाही की गई। इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अरविन्द सिंह सेंगर व बाल कल्याण समिति के सदस्य आईदान के नेतृत्व मे स्टेशन रोड व केईएम रोड क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन रोड़ स्थित होटल से एक बालक तथा केईएम रोड़ स्थित दुकान से एक बालक को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। टीमों द्वारा इन्हें मुक्त करवाकर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. किरण सिंह, सदस्य जुगलकिशोर व्यास, हर्षवर्धन व सरोज जैन के समक्ष पेश किया गया। समिति के निर्देशानुसार दोनों बालकों के हित में उन्हें उनके माता पिता को सुपुर्द कर दिया गया तथा चाइल्डलाइन पदाधिकारी को बच्चों के हित में कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभिन्न दुकान मालिकों को नाबालिग बालकों को कार्य पर ना रखने के निर्देश दिए। इस दौरान श्रम विभाग से अमर सिंह व चाइल्ड लाईन के जगदीश ढाल शामिल रहे।
श्रीकोलायत क्षेत्र के दौरे पर रहे जिला कलक्टर
आमजन की सुनी समस्याएं, विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण
Thar पोस्ट। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल शुक्रवार को श्रीकोलायत क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने कोडमदेसर में गजनेर लिफ्ट पेयजल परियोजना में बने स्वच्छ जलाशय का अवलोकन किया। नहरबंदी के मद्देनजर इस जलाशय के माध्यम से पेयजल वितरण की स्थिति की समीक्षा की तथा कहा कि उपलब्धता के आधार पर बेहतर तरीके से जल वितरण किया जाए। इस जलाशय से 46 गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कोडमदेसर गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल पाइपलाइन कार्य का निरीक्षण भी किया तथा कहा कि इससे संबंधित सम्पूर्ण कार्य समय पर किया जाए। साथ ही इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।
प्रत्येक कार्य स्थल पर हो मेडिकल किट
इस दौरान उन्होंने श्रीकोलायत में मनरेगा के तहत वृक्षारोपण एवं वन संवर्धन कार्य का निरीक्षण किया। यहां नियुक्त मनरेगा श्रमिकों से बातचीत की। मेट से कार्य की स्थिति में बारे में जाना। निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर मेडिकल मिट नहीं पाया गया। इस पर उन्होंने कहा कि इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही छाया, पानी एवं श्रमिकों के बच्चों के लिए झूले जैसी आवश्यक व्यवस्था हो। उन्होंने कार्य की स्थिति के बारे में जाना तथा मेट को प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए।
अंतिम छोर तक पहुंचे पेयजल
जिला कलक्टर ने गुढा में आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने पेयजल की सुचारू व्यवस्था नहीं होने के बारे में बताया तथा कहा कि उच्च जलाशय तकनीकी रूप से सही नहीं बननेे के कारण अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने अंतिम छोर तक पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गुढा में अवैध खनन होने, डीएफएफटी और गुढा प्लांट के सीएसआर मद से विकास कार्य करवाने जैसी मांग रखी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि के बारे में बताया।
वैक्सीनेशन की जानी स्थिति
जिला कलक्टर ने गुढा में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत घर-घर सर्वे का रजिस्टर देखा। वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज की स्थिति जानी। शूगर और ब्लड प्रेशर जांच मशीनों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों को लगाए जाने वाले टीकों से कोई भी वंचित नहीं रहे। इसके लिए प्रभावी तरीके से सर्वे करने के निर्देश दिए।
स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र का लिया जायजा
जिला कलक्टर ने गुढा में आंगनबाड़ी केन्द्र का अवलोकन किया। यहां पंजीकृत बच्चों, पोषाहार प्राप्ति और वितरण की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि पोषाहार में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने केन्द्र की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। यहीं स्कूल में संचालित कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों ने पुस्तक के विभिन्न अंश पढ़े। गुढ़ा में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। स्टॉक एवं वितरण की स्थिति जानी। पॉस के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की स्थिति की समीक्षा की तथा प्रिंट निकलवार इसकी समीक्षा की।इस दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, तहसीलदार सुल्तान सिंह, उपनिवेशन तहसीलदार शिव प्रसाद गौड़, मनरेगा के अधिशाषी अभियंता धीर सिंह गोदारा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता नफीस खान आदि मौजूद रहे।