


Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर में गणेश चतुर्थी की विशेष तैयारियां की जा रही है। जूनागढ़ में गणेशजी मन्दिर, कोटगेट सट्टाबाजार, नत्थूसर गेट, लक्ष्मीनाथजी गणेशजी मंदिर आदि में तैयारियां जारी है। शुभ मुहूर्त 31 अगस्त को सुबह 06 बजे से 09 बजे तक, सुबह 10:30 से दोपहर 02 बजे तक, दोपहर 03:30 बजे से शाम 05 बजे तक शाम 06 बजे से 07 बजे तक है. इस दिन मूर्ति स्थापना करने का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11 से दोपहर 01:20 तक है, क्योंकि इस मध्य काल में भगवान गणपति का जन्म हुआ था.गणेश चतुर्थी पर बन रहे ये पांच दुर्लभ योग
1. वार तिथि और नक्षत्र संयोगः इस बार गणेश चतुर्थी पर दिन से लेकर वे सारे योग-संयोग बन रहे हैं जो गणेश जी के जन्म के समय बने थे. 2. लंबोदर योगः गणेश उत्सव का त्यौहार 10 दिन तक मनाया जाता है. इस साल गणेश उत्सव पर दुर्लभ लंबोदर योग बन रहा है. ये योग पिछले 300 साल बाद बन रहा है इसलिए इसे लंबोदर योग कहा जा रहा है.3. राज योगः इस बार गणेश चतुर्थी पर लंबोदर योग के साथ ही भगवान गणेश के जन्म के समय बनने वाले वक्त वीणा, वरिष्ठ, उभयचरी और अमला राज योग बन रहे हैं।4. रवि योगः इस बार गणेश चतुर्थी पर 31 अगस्त की सुबह 05:38 से रात्रि 12:12 तक रवियोग के साथ शुक्ल योग बन रहा है.5. ग्रह संयोगः गणेश चतुर्थी के दिन चार ग्रह अपनी स्वराशि में रहेंगे. बृहस्पति मीन में, शनि मकर में, बुध कन्या में और सूर्य सिंह राशि में रहकर शुभ योग निर्मित कर रहे हैं।







