Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के नापासर कस्बे के प्रख्यात भामाशाह श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा ने बताया कि हमारे मुंबई निवास स्थान पर लगातार 15 वें वर्ष परिवार जनों के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान् श्रीगणेश को विराजमान किया गया | गणेश प्रतिमा की अनंत चतुर्दशी तक पूजा होगी बाद में विसर्जित की जायेगी | मूंधड़ा परिवार के ही श्रीकिशन मूंधड़ा ने बताया कि विघ्न हरण मंगल करण महाराज गणपति के आशीर्वाद से सब सुबह होता है सभी परिस्थितियों में समदृष्टि रहने की कला और अपने आप को सदेव विनम्र और शिष्ट रखने की कला मनुष्य को अग्रपूज्य बना देती है यही गणेश जी महाराज के स्वरुप का सन्देश है।
बीकानेर जिला उद्योग संघ ने लिए शत प्रतिशत मतदान का संकल्प
बीकानेर जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला प्रशासन की मुहिम का हिस्सा बनने हेतु मतदान संकल्प लिया । अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि इस प्रयास से आम मतदाता को बड़ा संदेश जाएगा । मतदान प्रत्येक नागरिक का लोकतांत्रिक अधिकार है उसमें मतदाता को किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा भय से ग्रसित ना होकर निर्भय होकर अपने मतदान का प्रयोग करते हुए संविधान द्वारा दिए गए इस अधिकार का पूर्ण जिम्मेदारी से उपयोग किया जाए। जिला प्रशासन के नेतृत्व में बीकानेर में मतदाता जागरूकता के लिए अनेक नवाचार हो रहे हैं। इसका परिणाम तभी आएगा, जब निर्वाचन के दिन सभी मतदाता अपने अधिकार का उपयोग करेंगे। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अत्यंत जरूरी है। इसके प्रति जागरूकता की मुहिम में प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना चाहिए। साथ ही बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा समय समय पर मतदान संकल्प के शिविर लगाकर शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई जाएगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष नरेश मित्तल, सुरेंद्र कुमार जैन, वीरेंद्र किराडू, सुशील बंसल, अशोक गहलोत, चंद्रप्रकाश नौलखा, शिवरतन पुरोहित, विजय कुमार चांडक, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, हरिकिशन गहलोत, किशनलाल बोथरा, कुंदनमल बोहरा, महावीर दफ्तरी, राजीव शर्मा, अभिमन्यु जाजड़ा आदि उपस्थित हुए |