ताजा खबरे
IMG 20201012 WA0169 कांग्रेस : गुलाब गहलोत को श्रद्धांजलि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और प्रमुख व्यवसायी गुलाब गहलोत के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजित की गई अध्यक्षता करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष् यशपाल गहलोत ने कहा कि गुलाब गहलोत मिलनसार व्यक्तित्व के कारण हर वर्ग में पहचान रखते थे उनकी पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के कारण उन्हें सभी वरिष्ठ नेताओं का सानिध्य मिला है एक मनमोहक मुस्कान उनके चेहरे पर हर वक़्त होती थी और यही कारण है कि जो भी उनसे मिलता उनका मुरीद हो जाता गुलाब गहलोत का अचानक यू चले जाना शहर कांग्रेस पर बड़ा आघात है परमपिता परमेश्वर उन्हें शांति प्रदान करे
श्रद्धांजलि सभा को अनिल कल्ला,आंनद सिंह सोढा,शब्बीर अहमद,आज़म अली, रमजान कच्छावा,सुभाष स्वामी,सुमित कोचर,प्रफुल्ल हटीला,मनोज चौधरी, विकास तवर,मनोज किराडू,अब्दुल रहमान लोदरा आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए आत्मिक शांति की प्रार्थना की महेंद्र सिंह सोढा, एनुल हसन,पारस मारु,वसीम फिरोज अब्बासी, लक्ष्मण गहलोत,सुनील गेदर,अभिषेक डेनवाल,सहित कांग्रेसजन मौजूद थे


Share This News