ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 77 महिलाओं ने मनचले युवकों को घेरा, मुर्गा बनाया, मारे थप्पड़ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। देश मे अब महिलाएं सड़कों पर ही ताबड़तोड़ फैसला कर रही है। राजस्थान में महिलाओं ने ना केवल मनचलों को मुर्गा बनाया बल्कि थप्पड़ की बारिश भी कर दी। दौसा में मनचलों को सबक सिखाने के लिए नाबालिग बेटी और उसकी मां ने मनचले युवकों को इस तरह घेरा कि उनको भरे बाजार में थप्पड़ जड़ दिया। साथ ही सड़क पर मुर्गा बनाकर दनादन थप्पड़ भी लगाए।

नाबालिग लड़की की मां ने महवा थाने में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि 25 जुलाई को महवा के बालाहेड़ी किले पर 15 और 13 साल की बच्ची अपने छोटे भाइयों के साथ रामायण आयोजन देखकर घर लौट रही थीं। इन बच्चियों से मनचले बदमाशों ने छेड़छाड़ की और फब्तियां कसते हुए अश्लील इशारे करने लगे, जिसका विरोध बच्चियों सहित छोटे भाइयों ने किया। इस पर मनचले बदमाश युवकों ने लड़कियों के छोटे भाइयों को लात-घूंसों सहित डंडे से मारपीट करते हुए नाबालिग लड़कियों के हाथ पकड़कर स्कार्फ खींच दिए।

नाबालिग बच्ची की मां ने राहुल, यादराम और हेतराम मीणा सहित अन्य के खिलाफ नामजद थाने में रिपोर्ट पेश की। इस पर महवा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी। महिला की माने तो 25 जुलाई के घटनाक्रम के बाद पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। महिला ने थाने में एक और परिवाद पेशकर बताया, मेरे पति की मोबाइल पर फोन कर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जा रही है।

महिला ने बताया, ये धमकी रामफूल, गुड्डू और पप्पू नामक व्यक्ति के द्वारा फोन पर दी जा रही थी। उन्होंने कहा था, हम लोगों के खिलाफ किसी में मुकदमा दर्ज करवाने की हिम्मत नहीं है। इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। मेरी थाने सहित राजनीति में पहुंच है। घर से निकलना दुश्वार करने की धमकी आरोपियों की ओर से दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दे कि हाल ही में रात करीब दस बजे बीकानेर के केईएम रोड पर एक टैक्सी चालक की लापरवाही से बाइक पर जा रहे पति व पत्नी का संतुलन बिगड़ गया। इस पर पत्नी ने बाइक रुकवाई और पति पर थप्पड़ों की बौछार कर दी। टैक्सी चालक मौका देखकर भाग छूटा।


Share This News