ताजा खबरे
IMG 20210830 WA0191 कोविड वैक्सिनेशन शिविर 31 अगस्त को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। कल मंगलवार, 31 अगस्त, 21 को रोटरी भवन परिसर में विशाल कोविड वैक्सिनेशन का शिविर लगवाया जा रहा है जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का वैक्सिनेशन किया जाएगा। शिविर में कोविशील्ड व कोवेक्सिन दोनों प्रकार की वैक्सीन उपलब्ध रहेगी।
द्वितीय डोज़ के लिए कोविशील्ड हेतु 84 दिन कोवेक्सिन हेतु 28 दिन का अंतराल आवश्यक है।समय: प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक
स्थान: रोटरी भवन, सादुल गंज, बीकानेर।

जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

Tp न्यूज़ बीकानेर। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर सुदर्शना नगर स्थित साईं बाबा मंदिर में आर एल जी फाउंडेशन द्वारा नन्हे बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया।
सर्वप्रथम मंदिर के सोनू महाराज ने नन्हे राधा कृष्ण बने बच्चों से आरती करवा कार्यक्रम का आगाज किया|जहां खुशी,वर्तिका, सोनाक्षी, नेहल, राम,दिव्यांशी,जिज्ञासा, दीया सिंह, तमन्ना,आयशा,अपूर्वा, मात्रिका, आशीष ने भजनों पर नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी वही रूहानी राजपाल ने भजन सुनाकर , आराध्या ने सुदामा बन गीत गाकर और नेहल व अनन्या ने श्लोक सुनाकर अपनी प्रस्तुतियों से वातावरण को वृंदावनमयी कर दिया|

इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बच्चों को बताया कि श्री कृष्णा कहते हैं शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो हमारे व्यक्तित्व विकास का रचनात्मक विकास करें इसीलिए संगीत, नृत्य, युद्ध सहित 64 कलाओं में श्री कृष्ण दक्ष है जो उनके व्यक्तित्व का हिस्सा है।

कार्यक्रम की अतिथि सुमन छाजेड़, सरिता नाहटा, डॉ. शरद, डॉ.मधुबनी रावत ने उपहार, मिठाई देकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष डागा द्वारा किया गया|कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित भारती गोस्वामी,
वीरेंद्र राजगुरु, पुखराज मेघवाल, डॉ. पूजा अग्रवाल, कोशिका चावला, हसन खान,भवानी सिंह, यश व सौरभ बंसल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा मैडम ग्रेस पिंटो को शिक्षा भूषण सन्मान 2021 से सम्मानित किया गया।
मैडम डॉ. ग्रेस पिंटो, प्रबंध निदेशक, रायन इंटरनेशनल समूह को महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी, द्वारा शिक्षा भूषण सम्मान 2021 प्रदान किया गया। मुंबई में 18 अगस्त 2021 को राजभवन मे हिंदी अकादमी द्वारा मातृभूमि भूषण पुरस्कार का आयोजन एक समारोह मे किया गया। जिसमे अपनी उत्कृष्ट सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों साथ साथ सशस्त्र बलों के दिग्गजों को सम्मानित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मैडम ग्रेस पिंटो को शिक्षा के क्षेत्र मे उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
शिक्षा के क्षेत्र मे वह उभरती हुई नई तकनीक और प्रणालियों के उपयोग की पुरजोर वकालत करती है जिससे शिक्षा को और अधिक न्यायसंगत, आकर्षक और सार्थक बनाया जा सके। पुरस्कार प्राप्त करते हुए मैडम ग्रेस पिंटो ने कहा , “इस सम्मान के लिए मैं अपने प्रभु यीशु को धन्यवाद देती हूं यह हमारे अध्यक्ष डॉ. ए.एफ. पिंटो की दूरदृष्टि और नेतृत्व का परिणाम है हमारे सहयोगियों की शुभकामनाएं ,जिन्होंने हमें ऐसी पहचान दिलाई है। रायन समूह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देना जारी है युवाओं को सशक्त बनाना – हमारे समाज का भविष्य।”
इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह मंत्री श्री. कृपाशंकर सिंह, रायन समूह की निदेशक डॉ स्नेहल पिंटो, हिंदी अकादमी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पांडेय उपाध्यक्ष आलोक चौबे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

IMG 20210830 WA0214 कोविड वैक्सिनेशन शिविर 31 अगस्त को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News