


Thar पोस्ट, न्यूज। सोमवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बीकानेर में द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान तीरंदाजी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इसमें राधेश्याम सुथार ने प्रथम स्थान, कंपाउंड में रामनिवास चौधरी, रिकवर ग्राउंड में आदित्य जावा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षक एवं संस्थापक गणेश लाल व्यास ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद जी की तरह आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करने की बात कही| वहीं ग्रामीण ओलंपिक का आगाज एक बहुत बढ़िया खेल विकास और खेल गांव तक पहुंचाने की जो पहल मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई उसकी सराहना की |इस अवसर पर गणेश लाल व्यास ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र विजेताओं के अलावा प्रतिभागी खिलाड़ियों के प्रमाण पत्र एवं विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाले खेलों के विजेताओं के अलावा भागीदारों के प्रमाण पत्रों को भी राजकीय सर्विस में शामिल कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन किया जाए, तो खिलाड़ी हर जगह से तैयार से जा सकेंगे | लेकिन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेताओं को भी ऑप्शन दिया गया तो नीचे खेलने वाले खिलाड़ी हमेशा निराश होकर छोड़कर चले जाएंगे इस अवसर पर राज्य सरकार सभी खिलाड़ियों को सरकारी सर्विस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी रहे खिलाड़ी भी उसका लाभ प्राप्त कर सकें | जिससे जिला व राज्य स्तर पर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर तक जा सके वही प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर जिले राज्य व राष्ट्र का नाम रोशन करने की बात कही है | साथ ही व्यास ने कहा की हम जल्द ही जयपुर जाकर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कर इस बात को रखेंगे, ओर कोशिश करेंगे की सरकार की हर पहल का प्रदेश के अंतिम नागरिक कर फायदा पहुंचे |




गणेश चतुर्थी के अवसर पर भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा*
Thar पोस्ट। गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर 31 अगस्त को गुरु गणेश धोरा भीनाशहर में भगवान श्री गुरु गणेश का विशेष श्रृंगार, पूजन, महाआरती, हवन किया जाएगा। साथ ही भगवान श्री गणेश मंदिर पर रंग-बिरंगी रोशनी से विशेष सजावट भी की जाएगी। मंदिर परिसर में रात्रि को भजन प्रस्तुतीकरण होगा जिसमें बीकानेर के जाने-माने कलाकारों द्वारा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन परम श्रद्धेय गुरुदेव शिव भगवान शर्मा के सानिध्य में आयोजित होगा।
राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया
हाॅकी के जादुगर थे मेजर ध्यानचंद
Thar पोस्ट, न्यूज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीकानेर महानगर शाखा द्वारा पुरानी गिन्नानी स्थित वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी में मेजर ध्यानचंद की जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रुप में मनाया गया।महानगर खेल संयोजक हिमांशु सारस्वत ने बताया कि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक जुनागढ़ नगर संघचालक महेश कुमार खत्री ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मेजर ध्यानचंद को हाॅकी खेल में इतने पारंगत थे कि उन्हें हाॅकी का जादूगर कहा जाता है। निवर्तमान नागौर जिला संगठन मंत्री धनंजय सारस्वत ने खेल और राष्ट्रीयता के महत्व को बताते हुए बताया कि मेजर ध्यानचंद ने तात्कालिक जर्मनी राष्ट्रप्रमुख हिटलर द्वारा दिये गये प्रलोभन को त्यागकर भारत देश के लिए खेलना ही स्वीकार किया था। नोबल पब्लिक स्कूल निदेशक विक्रम व्यास ने संबोधित करते हुए कहा कि अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को भाग लेना चाहिए। खेलों के माध्यम से भी विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान बढ़ा सकते हैं।
इस अवसर पर शिक्षिका सुरभि पुरोहित, शहर भाजपा जिला खेल सहसंयोजिका शोभा सारस्वत, छात्रसंघ महासचिव राजेश साध, संयुक्त सचिव प्रतीक कांटिया, नेशनल मेडलिस्ट तरुण कुमार राठी, गोविंद राम केवटिया, हिमांशु डांगी, वैभव सारस्वत, राष्ट्रीय पदक विजेता दीपा स्वामी, जयश्री बांद्रा तथा दिव्या स्वामी ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के समापन पर महानगर खेल संयोजक हिमांशु सारस्वत ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।इससे पहले मंचासीन अतिथियों द्वारा भारत माता तथा मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।





