ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
IMG 20231123 090506 73 बीकानेर की प्रमुख खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20241017 WA0177 बीकानेर की प्रमुख खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। श्री झाबर सिंह जी खर्रा , राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार , बीकानेर दौरे पर रहे। कार्यकर्ताओं से की मुलाकात जिला महामंत्री मोहन सुराणा के घर पर  मंत्री जी ने सदस्यता अभियान को लेकर भी संगठन पदाघिकारी से चर्चा की। शहर अध्यक्ष विजय आचार्य जी ने अब तक की रिपोर्ट देते हुऐ बताया  बीकानेर शहर में दोनों विधानसभा में अब तक आनलाईन सतर हजार सदस्य बन गऐ है ओर कुछ आंफ लाईन भी बन रहे हैं मंत्री महोदय ने बीकानेर शहर संगठन की अच्छी सदस्यता अभियान की बघाई दी माननीय मंत्री महोदय साहब का सुराणा निवास पर शाल भगवान श्री राम जी की तस्वीर भेंट करके स्वागत अभिनन्दन किया गया इस दौरान शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास सत्य प्रकाश आचार्य श्याम सुंदर चौधरी नरेश नायक सांगीलाल गहलोत बाबूलाल गहलोत गोपाल अग्रवाल सुमन छाजेड़ महेश मुड़  कोड़ामल भादु  जेठमल नाहटा मघाराम नाई,  शिव नाई विमल पारीक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

IMG 20241017 WA0266 बीकानेर की प्रमुख खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने किया आईजीएनपी कॉलोनी का अवलोकन
बीकानेर। बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने आईजीएनपी कॉलोनी क्षेत्र का अवलोकन किया।
उन्होंने कॉलोनी क्षेत्र में साफ-सफाई, पार्कों के सौंदर्यकरण, सड़क मरम्मत और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आधारभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोगों को सुविधाओं के अभाव में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। कॉलोनी क्षेत्र के सार्वजनिक पार्कों को विकसित किए जाए, जिससे स्थानीय लोगों को प्रदूषण रहित वातावरण मिल सके। कॉलोनी में सफाई की उचित व्यवस्था बनाए रखने और स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षेत्र को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने की बात कही। उन्होंने आईजीएनपी के अधिकारियों से दूरभाष पर निर्देश दिए कि इन कार्यों की ठोस योजना बनाई जाए। इस दौरान विनोद करोल, मांगीलाल और धर्मपाल डूडी साथ रहे।

IMG 20241017 WA0269 बीकानेर की प्रमुख खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सर सैयद दिवस मनाया । राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के उर्दू विभाग के तत्वाधान में  यौम ए सर सैयद मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. आर के पुरोहित ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में सर सैयद की अदबी और समाजी खिदमात पर रौशनी डालते हुए, विद्यार्थियों को जीवन में उतारने हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभाग प्रभारी, डॉ. असमा मसूद ने सर सैयद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला ।. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ.शहनाज़ खिलजी ने अपने वक्तव्य में सर सैयद की समाजसेवा और उनके योगदान पर रोशनी डालते हुए विद्यार्थियों से उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारने  का आह्वान किया.। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में समाजसेवी श्रीमती सइदन खातून ,श्रीमती आमना खातून ने अपने विचारों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया. कार्यक्रम में  विभाग सदस्य डॉ. फखरुन्नीसा बानों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया. कार्यक्रम में  शोएब, निकिता, ज़ीनत, नजमा, अफसाना ने भी अपने विचार रखे। 

पीबीएम के निःश्चेतन विभाग ने मनाया विश्व एनिस्थिसियपा दिवस

बीकानेर, 17 अक्टूबर। पीबीएम अस्पताल के निःश्चेतन विभाग द्वारा बुधवार को विश्व एनिस्थिसिया दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में बीकानेर के एनिस्थिसिया डॉक्टर्स का महत्वपूर्ण योगदान है, साथ ही बताया कि पीबीएम के निःश्चेतन विभाग द्वारा कई नवाचार किये जा रहे है जो कि प्रशंसनिय है विभाग द्वारा रेजिडेण्ट्स डॉक्टर्स को नियमित सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन कुशलता पूर्वक किया जा रहा है।

अतिरिक्त प्राचार्य प्रथम एवं निःश्चेतन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता पारीक ने कहा कि निःश्चेतन दिवस का उद्देश्य इस उपचार के प्रति आम जन को जागरूक करना तथा निःश्चेतन के महत्व को बताना है। डॉ. पारीक ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में भी निःश्चेतन विभाग के डॉक्टर्स ऑपरेशन के दौरान मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्रतिबद्ध है।

वरिष्ठ आचार्य डॉ. कांता भाटी ने बताया कि सर्वप्रथम दिनांक 16 अक्टूबर 1846 को एनिस्थिसिया का प्रयोग किया गया उसके पश्चात निरंतर इस क्षेत्र में प्रगति हो रही है। आज मरीजों को विभिन्न आधुनिक तकनीकों द्वारा दर्द रहित प्रसव, सोनोग्राफी की सहायता से नर्व ब्लॉक तकनीक द्वारा शरीर के उसी हिस्से को सुन्न किया जाना जहां ऑपरेशन होना हो, आईसीयू/क्रिटिकल केयर में गंभीर मरीजों की वेण्टिलेटर सहित अन्य देखभाल एवं अंगदान हेतु योग्य ब्रेनडेड पेशेण्ट के अंगों के प्रत्यारोपण हेतु आवश्यक कार्यवाही में भी एनिस्थिसिया का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

इस अवसर पर डिफिकल्ट एयर वे मैनेजमेण्ट विषय पर आयोजित सीएमई में डॉ. सत्यप्रकाश ने व्यख्यान प्रस्तुत किया। डॉ.किवी मण्टन ने वर्ष 2023-24 की गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस वर्ष डॉ. यूनूस खिलजी द्वारा पैन मैनेजमेण्ट एवं पोलिएटीव केयर की सेवाएं सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक एवं कैंसर अस्पताल में शुरू कि गई। पीबीएम के रेजिडेण्ट्स डॉक्टर्स ने राज्य स्तरीय कान्फ्रेस में अनेक पुरस्कार जीते है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. एमसी दधिच, डॉ. ओपी श्रीवास्तव, डॉ. साधना जैन, डॉ. आरएन विजय, डॉ. डेनिस सहित अन्य वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त चिकित्सक उपस्थित रहे।

बीकानेर एनिस्थिसीया सोसायटी के चुनाव संपन्न
विश्व एनिस्थिसिया दिवस पर बुधवार को पीबीएम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीकानेर एनिस्थिसिया सोसायटी के चुनाव संपन्न हुए इसमें डॉ. कांता भाटी को अध्यक्ष, डॉ. सतनाम को उपाध्यक्ष डॉ. सोनाली धवन को सचिव तथा डॉ. किवी मण्टन को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

पीबीएम के निःश्चेतन विभाग ने मनाया विश्व एनिस्थिसियपा दिवस

पीबीएम अस्पताल के निःश्चेतन विभाग द्वारा बुधवार को विश्व एनिस्थिसिया दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बधाई देते हुए कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में बीकानेर के एनिस्थिसिया डॉक्टर्स का महत्वपूर्ण योगदान है, साथ ही बताया कि पीबीएम के निःश्चेतन विभाग द्वारा कई नवाचार किये जा रहे है जो कि प्रशंसनिय है विभाग द्वारा रेजिडेण्ट्स डॉक्टर्स को नियमित सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन कुशलता पूर्वक किया जा रहा है।

अतिरिक्त प्राचार्य प्रथम एवं निःश्चेतन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिता पारीक ने कहा कि निःश्चेतन दिवस का उद्देश्य इस उपचार के प्रति आम जन को जागरूक करना तथा निःश्चेतन के महत्व को बताना है। डॉ. पारीक ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में भी निःश्चेतन विभाग के डॉक्टर्स ऑपरेशन के दौरान मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने को प्रतिबद्ध है।

वरिष्ठ आचार्य डॉ. कांता भाटी ने बताया कि सर्वप्रथम दिनांक 16 अक्टूबर 1846 को एनिस्थिसिया का प्रयोग किया गया उसके पश्चात निरंतर इस क्षेत्र में प्रगति हो रही है। आज मरीजों को विभिन्न आधुनिक तकनीकों द्वारा दर्द रहित प्रसव, सोनोग्राफी की सहायता से नर्व ब्लॉक तकनीक द्वारा शरीर के उसी हिस्से को सुन्न किया जाना जहां ऑपरेशन होना हो, आईसीयू/क्रिटिकल केयर में गंभीर मरीजों की वेण्टिलेटर सहित अन्य देखभाल एवं अंगदान हेतु योग्य ब्रेनडेड पेशेण्ट के अंगों के प्रत्यारोपण हेतु आवश्यक कार्यवाही में भी एनिस्थिसिया का महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

इस अवसर पर डिफिकल्ट एयर वे मैनेजमेण्ट विषय पर आयोजित सीएमई में डॉ. सत्यप्रकाश ने व्यख्यान प्रस्तुत किया। डॉ.किवी मण्टन ने वर्ष 2023-24 की गतिविधियों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस वर्ष डॉ. यूनूस खिलजी द्वारा पैन मैनेजमेण्ट एवं पोलिएटीव केयर की सेवाएं सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक एवं कैंसर अस्पताल में शुरू कि गई। पीबीएम के रेजिडेण्ट्स डॉक्टर्स ने राज्य स्तरीय कान्फ्रेस में अनेक पुरस्कार जीते है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. एमसी दधिच, डॉ. ओपी श्रीवास्तव, डॉ. साधना जैन, डॉ. आरएन विजय, डॉ. डेनिस सहित अन्य वरिष्ठ एवं सेवानिवृत्त चिकित्सक उपस्थित रहे।

बीकानेर एनिस्थिसीया सोसायटी के चुनाव संपन्न
विश्व एनिस्थिसिया दिवस पर बुधवार को पीबीएम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीकानेर एनिस्थिसिया सोसायटी के चुनाव संपन्न हुए इसमें डॉ. कांता भाटी को अध्यक्ष, डॉ. सतनाम को उपाध्यक्ष डॉ. सोनाली धवन को सचिव तथा डॉ. किवी मण्टन को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

IMG 20241017 WA0202 बीकानेर की प्रमुख खबरें Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

                                   

           


Share This News