Tp न्यूज। आज यहाँ शिवसेना के राजस्थान उप संपर्क प्रमुख दिनेश कुमार बोहरा का शिवसेना के बीकानेर मुख्य जिला कार्यालय लेडी ऐलगिन स्कूल के पीछे शिव मार्केट बीकानेर में जन्म दिवस मनाया गया। बोहरा के जन्मदिवस के उपलक्ष में शिवसेना जिला प्रमुख भवानी शंकर उपाध्याय बीकानेर शिवसेना इकाई द्वारा केक काटा गया और इस शुभ अवसर पर शिवसेना के उप संपर्क प्रमुख दिनेश कुमार बोहरा को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बधाई संदेश दिया गया । शिवसेना का बीकानेर जिला कार्यालय द्वारा तीन दिवसीय शिवसेना का सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया । शिवसेना के चेतन प्रकाश सोनी,भीम भादाणी, धीरज कुमार सेन, लक्ष्मण पुरोहित, कैलाश महाराज सोहनलाल गौरव सोनी संजय कुमार सोनी मनोज कुमार छंगानी मुकेश उपाध्याय किशोर किरायत गणपत किरायत बजरंग सिंह आदि जन उपस्थित रहे ।