ताजा खबरे
IMG 20250328 WA0013 जयचंद लाल डागा बने अध्यक्ष, कार्यकारिणी में ये बने अन्य पदाधिकारी Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) के अध्यक्ष,
नई कार्यकारिणी ने ली शपथ। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाईजेशन (जीतो) की बीकानेर चैप्टर की मुख्य शाखा व उनकी महिला व युवा इकाई की वर्ष- 2024-26 की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को पार्क पैराडाइज परिसर में हुआ।

मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष देशनोक मूल के बैगलुर प्रवासी शांति लाल सांड, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति व तुलसी शांति प्रतिष्ठान के वरिष्ठ सदस्य बसंत नवलखा, बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक दीपक अग्रवाल, न्यायायिक सेवा में चयनित सुश्री रीतिका डागा, भारतीय पुलिस सेवा के प्रशुक्षु अधिकारी विशाल जांगिड़ थे।

नई कार्यकारिणी में अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष व उद्योगपति जयचंद लाल डागा -अध्यक्ष, पद्म कुमार दफ्तरी व कृणाल कोचर उपाध्यक्ष, पुनेश मुसरफ महासचिव ,गुंजन छलाणी व विपुल कोठारी सचिव, महेन्द्र कुमार सुराणा कोषाध्यक्ष, हेमेन्द्र कुमार बैद उप कोषाध्यक्ष व पवन महनोत कार्यकारिणी सदस्य के रूप् में शपथ ग्रहण की।

जीतो महासचिव पुनेश मुसरफ ने बताया कि संगठन की महिला विंग में श्रीमती ममता रांका-अध्यक्ष, ललिता डागा व नीलम सेठिया उपाध्यक्ष, रजनी नाहटा महासचिव, भारती दफतरी व कुसुम नवलखा सचिव, प्रीति डागा कोषाध्यक्ष के रूप् में पद के दायित्व की शपथ ली। जीतों यूथ विंग में दर्शन सांड अध्यक्ष, मिलाप चोपड़ा व मुदित खजांची उपाध्यक्ष, मयंक कोचर महासचिव, अनुराग बांठिया व विश्वास सुराणा सचिव व अंकित गुलगुलिया कोषाध्यक्ष के रूप् में शपथ ली।

नगर विकास न्यास व जीतो के बीकानेर चेप्टर के निवृतमान अध्यक्ष महावीर रांका ने संगठन के तीन उद्धेश्यों यथ आर्थिक सुदृढ़ता, शिक्षा व सेवा के प्रकल्पों पर विस्तृत जानकारी देते हुए अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उदासर में जैन समाज के साधार्मिकों के लिए बनने वाले फलैट् में एक फलैट् जीतों की ओर से प्रदान किया गया है।

जीतों की ओर से आम लोगों में पर्यावरण व अहिंसा परमोधर्म के सिद्धांतों के लिए प्रेरित करने के लिए पौध वितरण व रोपण तथा अहिंसा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। युवा वर्ग को कुशलता से स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ज्वैलरी डिजाईन का कोर्स करवाया गया।

नव निर्वाचित अध्यक्ष जयचंद लाल डागा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली ’’जीतो’’ संस्था के उद्देश्य व कार्यों से समाज के सभी वर्गों के लोगों को फायदा पहुंचे, भगवान महावीर के सिद्धांत जन जन तक पहुंचे इसके सभी नई निर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य संगठित प्रयास करें। कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल ने कहा कि जैन धर्म में मुनियों व साध्वी वृंद का त्याग, अहिंसा, क्षमापना आदि सिद्धांत प्रेरणादायक है। अभिषेक बोथरा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्य का परिचय दिया।

समारोह में हंसराज डागा, श्री चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष हरीश नाहटा, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, प्रकाश पूगलिया, विनोद बोथरा, चंपालाल डागा व सुमित कोचर सहित जैन समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


Share This News