ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 62 पंचतत्व में विलीन हुए श्री सक्सेना Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक श्री दिनेश सक्सेना का अंतिम संस्कार गुरुवार को परदेशियों की बगीची स्थित श्मशान गृह में किया गया। उनके पुत्र तपेश सक्सेना ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा पत्रकार कॉलोनी स्थित उनके आवास से निकली। अंतिम संस्कार में जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक मनमोहन हर्ष, सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, अकादमी सचिव शरद केवलिया, जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी मोहम्मद सलीम, अमर सिंह चौहान, विकास हर्ष, इनटेक के पृथ्वी राज रतनू, राजूवास के डॉ. आरके धूड़िया, डॉ. देवी सिंह, राजकीय डूंगर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. जीपी सिंह, डॉ. जयदीप दोगने, श्याम तंवर, राजेंद्र भार्गव, साहित्यकार मधु आचार्य, मनमोहन अग्रवाल, हनुमान चारण, डीजी भाटी, हेमजी, संतोष जैन, श्याम मारु, जयनारायण बिस्सा, शिव कुमार सोनी, जितेंद्र व्यास, बीएम आचार्य, रफीक पठान, भवानी जोशी, नीरज जोशी, आर एस भाटी, विक्रम जागरवाल, अजीज, पीयूष पुरोहित, नोशाद अजीम सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, राजूवास के अधिकारी और स्व. श्री सक्सेना के परिजन मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि श्री सक्सेना का निधन बुधवार को हो गया था। वे जनसंपर्क कार्यालय बीकानेर के अलावा सीकर और झालावाड़ में भी पदस्थापित रहे। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय और पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में भी सेवाएं दी थी।


Share This News