Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री ओमप्रकाश आचार्य (ओमजी) का निधन आज हो गया। लोकप्रिय नेता ओमजी आचार्य भाजपा के संस्थापक सदस्यों में थे और पार्टी के प्रदेश मंत्री रहे। वे कुशल वक्ता और सिद्धहस्त अधिवक्ता थे। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। ओमजी ने सन 1980 में भाजपा की स्थापना के बाद लड़ा था पहला विधानसभा चुनाव। वर्ष 1989 में लोकसभा और 1990 में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे।अंतिम यात्रा दिनांक 31. 5.2024 समय प्रातः 8:30 बजे आचार्य की चौक से रवाना होकर मुक्तिधाम चौखुटी जाएगी।