ताजा खबरे
IMG 20240113 223216 ऊंट उत्सव: सौन्दर्यन प्रतियोगिताओं में ये महिलाएं व पुरुष विजेता रहे, 14 जनवरी को अग्नि नृत्य सहित अनेक आयोजन होंगे Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

IMG 20240113 WA0338 ऊंट उत्सव: सौन्दर्यन प्रतियोगिताओं में ये महिलाएं व पुरुष विजेता रहे, 14 जनवरी को अग्नि नृत्य सहित अनेक आयोजन होंगे Bikaner Local News Portal पर्यटन
IMG 20240113 WA0340 ऊंट उत्सव: सौन्दर्यन प्रतियोगिताओं में ये महिलाएं व पुरुष विजेता रहे, 14 जनवरी को अग्नि नृत्य सहित अनेक आयोजन होंगे Bikaner Local News Portal पर्यटन

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दूसरे दिन शनिवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा,

मिसेज मरवण, ढोला मरवण प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
हर्षिता मारू ने मिस मरवण का खिताब जीता। पारुल विजय उपविजेता रही, मिस्टर बीकाणा का खिताब श्रीकांत व्यास ने जीता वहीं जगमाल सिंह भाटी उपविजेता रहे। उत्सव में इस वर्ष दो नई प्रतियोगिता मिसेज मरवान एवं ढोला-मरवण को भी शामिल किया गया। आशा आचार्य ने मिसेज मरवण का पहला खिताब जीता, वर्षा पंवार उपविजेता रही। ढोला मरवण प्रतियोगिता में सूर्य प्रकाश पुरोहित विजेता रहे। सरवण कुमार सोनी उपविजेता बने। पारंपरिक रंग बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने विभिन्न चरणों में आयोजित इस प्रतियोगिता में शिरकत की और सैलानियों को बीकानेर की समृद्ध लोक संस्कृति से रूबरू करवाया। एक ओर जहां पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले वीर रस से ओतप्रोत गीतों के साथ कदमताल करते दिखे, वहीं नखशिख श्रृंगार के साथ युवतियों ने बढ़ चढ़ कर मिस मरवण और मिसेज मरवण प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई।
इस दौरान आइकंस ऑफ़ बीकानेर में पूर्व मिस्टर बीकाणा अशोक बोहरा भी मौजूद रहे ।विवार को रायसर धोरों पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
सेलिब्रिटी नाइट में रेणुका पंवार , नूरा सिस्टर की प्रस्तुतियां और अग्नि नृत्य रहेंगे आकर्षण का केंद्र
पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि ऊंट उत्सव के तीसरे दिन प्रातः 9 से दोपहर 1:00 बजे तक टॅग वॉर, रैसलिंग, कबड्डी कबड्डी, खो-खो, टर्बन टाइंग, वूमेन मटका रेस, ड्यून्स रेस जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रायसर के रेतीले धोरों पर किया जाएगा। इसके पश्चात दोपहर 1:30 से 6 बजे तक कैमल कार्ट सफारी, हॉर्स रेसिंग, हॉट एयर बैलून, ड्यून्स बाशिंग, सैंड आर्ट एग्जिबिशन, हैंडीक्राफ्ट एडवेंचर गतिविधियों का आयोजन होगा। सायं 6 से 10 बजे से सेलिब्रिटी नाइट पुष्पांजलि में सुल्तान (नूरा सिस्टर) एवं रेणुका पंवार द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। इस दौरान जसनाथी संप्रदाय के प्रसिद्ध अग्नि नृत्य (फायर डांस) की आकर्षक प्रस्तुति भी दी जाएंगी।


Share This News