Thar पोस्ट, कोटा। प्रदेश के एक हॉस्पिटल में आज तब खलबली मची जब एक व्यक्ति स्कूटी लेकर पहुंच गया। कोटा जिले के एमबीएस में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक अधिवक्ता अस्पताल के अंदर स्कूर लेकर पहुंच गया। वह यही नहीं रुका तथा स्कूटी को लिफ्ट के जरिए अस्पताल की तीसरी मंजिल तक ले गया। बेटे को ऊपर से नीचे लाने के लिए वकील व्हील चेयर न मिलने की वजह से उसने ऐसा किया। विचित्र घटना की जानकारी जब अस्पताल के स्टाफ को लगी तो हंगामा हो गया। कोटा संभागीय आयुक्त ने भी नाराजगी जाहिर की है। मिली जानकारी के मुताबिक एडवोकेट मनोज जैन के पुत्र के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। वो अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एडमिट था। इस दौरान अस्पताल में व्हील चेयर नहीं मिली तो वकील ने अपने स्कूटर को अस्पताल की लिफ्ट में चढ़ा दिया। यह देखकर एमबीएस अस्पताल के कर्मचारी भौचक्के रह गए। बाद में पुलिस भी मौके पे पहुंच गई। बाद में पुलिस भी मौके पे पहुंच गई। अस्पताल के उप अधीक्षक कर्नेश गोयल ने बताया कि अस्पताल के भीतर किसी तरह का भी वाहन लेकर आना मना है। उन्होंने बताया कि गलतफहमी की वजह से यह घटना हुई है।