Thar पोस्ट। राजस्थान में छोटे बच्चों की स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है। कोरोना महामारी के बाद 1 सितम्बर से कक्षा 9 से 12 तक के स्कूल खुल रहे है लेकिन कक्षा 1 से 8 तक स्कूल खोलने पर बात नहीं बन पाई थी।इस सम्बन्ध में प्रदर्शन किया गया और प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से मुलाकात की गई उसमें कक्षा 1 से 8 तक की स्कूल जल्द खोलने का आश्वासन दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 सितम्बर से कक्षा 1 से 8 तक की स्कूलों को खोला जा सकता है।
किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में निजी स्कूल संचालकों ने आज प्रदर्शन किया। पहले प्रताप सिंह खाचरियावास से मिले उसके बाद शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से मिलने पर तीन मांगों पर सहमती बनने की जानकरी सामने आ रही है।