ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 81 मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने एंटी रैगिंग समितियों का किया गठन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने उच्चतम न्यायालय, राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर, नेशनल मेडिकल कांउसिल तथा राजस्थान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना में नवीन शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न रैगिंग विरोधी समितियों का गठन किया है।
प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि महाविद्यालय परिसर में रैगिंग से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन को शामिल करते हुए एंटी रैगिंग समितियों का गठन किया गया है। समिति से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल नम्बर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए जाएगें ताकी रैगिंग की आशंका के चलते परेशानी होने पर विद्यार्थी सीधे कॉलेज प्रशासन से संपर्क कर सकते है। अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. नवरंग लाल महावर ने बताया कि एनएमसी तथा राज्य सरकार द्वारा जारी रैगिंग विरोधी अधिनियम के तहत 24 सदस्यों के एंटी रैगिंग दल का गठन किया गया है जो कि नियमित रूप से महाविद्यालय परसिर के अन्दर एवं बाहर विद्यार्थियों को रैगिंग से सुरक्षा प्रदान करने हेतु सख्त निगरानी रखेगा।
इन समितियों का हुआ गठन

IMG 20230728 211005 मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने एंटी रैगिंग समितियों का किया गठन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
  1. रैगिंग विरोधी समिति
  2. रैगिंग विरोधी दल
  3. परामर्श समिति
  4. सांस्कृतिक एवं साहित्यिक समिति
  5. खेल-कूद समिति
  6. नव-प्रवेशित एवं वरिष्ठ विद्यार्थीयों मे परिचय हेतु समिति

Share This News