



Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह सुरेंद्र जैन ने उपलब्ध करवाई पोशाक। जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल द्वारा जेल में आवासित बंदियों को पुन: समाज की मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से बने बैंड के कलाकारों में उस समय ख़ुशी की लहर दौड़ गई जब बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह सुरेंद्र जैन बाद्धानी ने सभी संगीत कलाकारों को एक जैसी पोशाक उपहार स्वरुप प्रदान की।


जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि जेल प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह है कि बंदी के जेल से निकलने के बाद उसके पास खुद का ऐसा हुनर हो जिससे वह अपना व अपने परिवार का गुजारा चला सके तथा खुद को समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित कर सके।
केन्द्रीय कारागृह द्वारा इस बैंड को शहर के विभिन्न कार्यक्रमों, शादियों व पार्टियों में गीत संगीत हेतु भेजा जाता है । भामाशाह सुरेंद्र जैन ने बताया कि अधीक्षक सुमन मालीवाल की इस बड़ी सोच से प्रभावित होकर हर किसी व्यक्ति का यह मानस बन जाता है कि वह भी जेल में आवासित इन बंदियों के लिए कुछ करे ताकि यह बैंड जिस किसी भी कार्यक्रम में जाए एक जैसी पोशाक में इसकी एक अलग ही शान दिखे।
बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जन्म से अपराधी नहीं होता कोई ना कोई मजबूरी या परिस्थति उसे क़ानून तोड़ने को मजबूर कर देती है लेकिन जब ऐसे व्यक्तियों के मन में अपना हुनर दुनिया के सामने लाने का जज्बा होता है तो हमारा भी यह कर्तव्य बनता है कि हम इन बंदियों को स्वरोजगार दिलाने या हुनर को निखारने में अपना सहयोग प्रदान करें।