ताजा खबरे
IMG 20230715 WA0408 सामाजिक समरसता अभियान का आह्वान वाल्मीकि बस्ती से Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। जन संघर्ष समिति के बैनर तले पश्चिम विधानसभा क्षेत्र बीकानेर में सामाजिक समरसता जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ शहर के वार्ड संख्या 45 वाल्मीकि बस्ती, नत्थूसर गेट में स्थित सामुदायिक भवन में हुआ।
सामाजिक समरसता जनसंपर्क अभियान के संयोजक नारायण पारीक ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह अभियान भंवरलाल पुरोहित के नेतृत्व में पुरे शहर के वार्डों व मौहल्लों में सतत चलेगा। जिसमें समसायिक मुद्दों व सामाजिक सौहार्द पर वार्डवासियों से अनवरत चर्चाएं होगी जिसमें आने वाली समस्याओं के निरकारत हेतु जन संघर्ष समिति प्रयासरत रहेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित मंच ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके की।

बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद दर्शना चांवरिया ने की व उनके साथ मंच पार्षद प्रतिनिधि कैलाश चांवरिया भी मौजूद रहे।
बैठक शुरुआत अभियान के संरक्षक नारायण राम चौहान के अभिभाषण से हुई। मंच के माध्यम से कार्यक्रम संयोजक नारायण पारीक,जगदीश चांवरिया, प्रहलाद चांवरिया, जगदीश सोंलकी,किसन सारस्वा अशोक चांवरिया,राजेश पड़ित,मनुमहाराज चांवरिया सहित सभी ने सामाजिक समरसता पर अपना उद्धबोधन दिया।
बैठक में भंवर पुरोहित ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब ने कहा है कि समाज का भला शिक्षा से ही होगा,जिस समाज में शिक्षा का बोलबाला होगा वही उन्नत समाज बनेगा। पुरोहित ने सामाजिक समरसता अभियान की सार्थकता पर विस्तृत जानकारी उपस्थित जनमानस को प्रदान की।
इस मौके पर अरविंद ब्यास(राजा),कैलाश सारस्वत, जगदीश शर्मा,राजू गहलोत सहित टीम भंवर पुरोहित के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन आर एस हर्ष ने किया


Share This News