Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर की सदर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर व एटीएस एवं एसओजी द्वारा अनुमोदित हार्डकोर अपराधी सलमान भुट्टा निवासी भुट्टा बॉस को गिरफ्तार किया गया है। बीकानेर जिले में गंभीर प्रकरण जैसे हत्या के प्रयास, आम्स एक्ट व फिरौती जैसे कुल 29 प्रकरण दर्ज है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मस्ट्रिट के समक्ष इस्तगासा पेश किया।
जिनके द्वारा धारा (3) राजपासा एक्ट के तहत अपराधी सलमान भुट्टा को निरुद्ध करने के आदेश जारी किए। जिसकी पालना में पुलिस ने गिरफ्तार कर केन्द्रीय कारागृह में दाखिल करवाया।