


Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। संभागीय आयुक्त के निर्देशों पर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई लगातार जारी है। एक दिन पहले जहां सादुल कॉलोनी में कार्रवाई हुई वहीं गुरुवार को निगम की टीम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची और अंबेडकर सर्किल से लेकर मॉर्डन मार्केट तक दुकानों के आगे बना रखे रैंप व चौकियों को तोड़ा गया। साथ ही सड़क किनारे खड़े ठेले खोखों को जब्त कर ले जाया गया। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण पर कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा।




