ताजा खबरे
बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायलमौसम : राजस्थान के इन जिलों में चलेगी गरम हवाएं, गर्मी का सितम लगातारHeadlines न्यूज : देश विदेश की ताजा खबरेंपीबीएम के चिकित्सकों की 5 घंटे तक क्लास ली, चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने नब्ज टटोलीबैंक : एसबीआई ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज में भी कटौतीनहरबंदी व पेयजल प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की संभागीय आयुक्त ने समीक्षा कीआखातीज : 7 दिवसीय ‘उछब थरपणा’ का हुआ आगाजचिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने किया पीबीएम के ह्रदय रोग विभाग का निरीक्षण ** ब्लड सेपरेशन मशीन के लिए दिया ज्ञापनदामाद संग फरार हुई सास की लोकेशन मिली यहांमधुमेह : डायबिटीज कितने तरह की होती है? ये है शारीरिक लक्षण व भ्रंतियाँ
IMG 20250413 WA0028 scaled देहात कांग्रेस ने निकाला संविधान बचाओ मशाल जुलूस Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, बीकानेर। अम्बेडकर जयन्ती की पूर्वसंध्या पर जिला कांग्रेस कमेटी देहात की ओर से आज शाम 07 बजे जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में संविधान बचाओ मशाल जुलूस निकाला। जो कि महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को नमन कर गाँधी पार्क से मेजर पूर्णसिंह सर्किल होते हुए पैदल मार्च करते हुए डॉ अम्बेडकर सर्किल पहुंचा।

सियाग ने इस अवसर पर बोले कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार संसद और विधानसभा में कई बार संविधान अनचाहे संशोधन, संविधान विरोधी भाषण और कृत्य कारित किए हैं, जिनका कांग्रेस पार्टी संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन करती रही है।

भाजपा के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली के राममंदिर दर्शन करने के बाद घोषणा करके मन्दिर और मूर्ति को गंगाजल से धोने के कृत्य से भाजपा की नीति, नियत और नारे बेमानी साबित होते हैं।

वरिष्ठ नेता लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि देश का संविधान सबको इस बात की आजादी देता है कि कोई व्यक्ति किसी भी जाति का हो वह सनातनी है, तो मन्दिर जाकर पूजा-अर्चना और दर्शन करे।लेकिन उसके जाने के बाद गंगाजल से मन्दिर व मूर्ति को धुलावना भगवान का भी अपमान है।
पूर्व मंत्री मदनगोपाल मेघवाल ने कहा कि संविधान बचेगा तो देश बचेगा ऐसी पहल जो अगर आज नहीं शुरू हुई तो आगामी भविष्य में इसका महत्व शून्य हो जाएगा।पूर्व मन्त्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि भाजपा समय समय पर दलितों पर आघात करती आई है, अभी हाल ही में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली के राम मन्दिर में जाने के बाद भाजपा नेता ने गंगाजल से धुलवाया।इसी तरह के अनेक उदाहरण है।

जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि भारतीय संविधान की रक्षा और बाबा साहब के सम्मान की रक्षा में कांग्रेस अपने कदम पीछे नहीं खिंचेगी।

संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि देहात बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में गांधी पार्क से कांग्रेस जन पैदल डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के आगे नारेबाजी करते हुए पहुंचे। जलती हुई मसाल को हाथों में थामे कांग्रेसजन संविधान बचाओ-देश बचाओ तथा लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी नारे लगाते चले।

ब्लॉक अध्यक्ष लुंबाराम, मदनलाल मेघवाल, केदारमल कठातला, इकबाल मलवांन, पूनमचंद भाम्भू,भँवर कुकणा, खैराज कस्वा, सीताराम, श्रीकिशन गोदारा, हेतराम गोदारा, महेन्द्र कूकना, शिवदान मेघवाल, पार्षद सुरेन्द्र सिंह, मुजाहिद हुसैन कुरैशी, सुनील गेदर,राजेश गोदारा,राहुल जादूसंगत, श्रवण रामावत, ओमप्रकाश मेघवाल,रेवंत राम, अर्जुनराम कुकणा, शिवओम प्रकाश, अब्दुल सत्तार, शैलेन्द्र गोदारा, प्रेम गोदारा, भोजू सिंह, नरेंद्र सिंह, गोपाल ज्याणी, अकरम अली सम्मा,ओमप्रकाश, बनवारी लाल, तुलसीराम चोरडिया, मांगीलाल, इमरान,इरफान आदि सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन मौजूद रहे।


Share This News