Thar पोस्ट, न्यूज। रंगीले राजस्थान में अनेक ऐतिहासिक विवाह हो चुके है। जिनकी चर्चा सर्वत्र रही है। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में ऐसी शाही शादी होने वाली है, जिसके चर्चे दुनियाभार में हो रहे हैं. पाली से सांसद रहे बद्रीराम जाखड़ के पोते की शाही शादी NRI कारोबारी की बेटी के साथ हो रही है. गांव में फोर्ट और रिजॉर्ट बनाया गया है. यहां 300 से ज्यादा टेंट लगाकर हजारों की तादाद में पेड़- पौधे, हैलीपेड और सड़क बनाकर पंडाल तैयार किया गया है। बता दें कि यह शादी बाड़मेर जिले के भिंयाड में होने जा रही है। एनआरआई नवल किशोर गोदारा के बेटी की शाही शादी में करीब 10 हजार मेहमान शामिल होंगे. बूढ़ातला गांव में बीते करीब दो माह से पंडाल से लेकर हैलीपैड बनाने का काम चला. गांव में सैंकड़ों की तादाद में कारीगर व मजदूरों ने काम किया.5.5 लाख वर्ग फीट में स्कॉटलैंड के किले की तर्ज पर पंडाल तैयार करवाया गया.। करीब डेढ़ महीने से 200 से ज्यादा कारीगरों ने इस शाही पांडाल और टेंट सिटी को तैयार किया. डिजाइनर महेंद्र सिंघवी के अनुसार राजस्थान में पहली बार इस तरह का डिजाइन तैयार किया गया है. दो दिन 26 व 27 को होने वाले फंक्शन के लिए अलग-अलग पंडाल बनाए गए हैं. वहीं, बारातियों व मेहमानों के लिए अलग से टेंट सिटी बसाई गई है. संगीत, शादी और सभा का अलग-अलग पंडाल बना है. बारातियों के खाने की व्यवस्था बिल्कुल अलग से की गई है एनआरआई नवल किशोर गोदारा 25 साल पहले मजदूरी करते थे. फिर गुजरात से साउथ अफ्रीका काम करने के लिए चले गए थे. वहां उन्होंने धीरे-धीरे अपना खुद का काम शुरू किया. चंद ही सालों में गोदारा ने कॉस्मेटिक से लेकर माइनिंग और अन्य व्यापार शुरू किए और रातों-रात करोड़पति बन गए।