ताजा खबरे
IMG 20230124 WA0102 बीकानेर : रौनक रॉयल एनफील्ड पर अमेरिका के राइडरों का स्वागत Bikaner Local News Portal पर्यटन
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर के गंगाशहर स्थित रॉयल एनफील्ड शो रूम में आज भारत भ्रमण पर निकले अमेरिका का एक दल पहुंचा। जिसमे Mr.John, Mrs Lisa, Mr. Saxon, Mr.Scott , Mr. Nigel (Uk) आदि सम्मिलित थे उक्त सभी राइडर लगभग अभी तक 2100 km का सफर राजस्थान में तय कर चुके है । जो की दिल्ली से आरंभ हुआ था अलवर से होते हुए जयपुर, पुष्कर, उदयपुर ओम बन्ना धाम जोधपुर व जैसलमेर होते हुए बीकानेर पहुंचे है। आगे शेखावाटी अंचल से होते हुए वापस दिल्ली पहुंचेंगे। शो रूम प्रबंधक पंकज पारीक ने उक्त दल का भारतीय रीति रिवाज से स्वागत किया और रॉयल एनफील्ड की जानकारी दी और भविष्य में भी आने का न्यौता दिया इसके साथ भी बीकानेर के दर्शनीय स्थल की जानकारी दी ।


Share This News