ताजा खबरे
देश दुनिया की मुख्य खबरें TOP News, भारत पाक तनाव की खास बातेंपरमाणु हमले में पूरा शहर तबाह हो जाए फिर भी जिंदा रहता है यह जीवभारत व पाकिस्तान के लिए आज का दिन ‘अहम’ इतने बजे वार्ता होगीबीकानेर: महिलाओं को बनाया निशाना, पकड़ा गया झपटामार, वारदातों को दिया अंजामनहर बंदी समाप्त होने के इतने दिन बाद पहुंचेगा पानीबाड़मेर व जैसलमेर में दिखे ड्रॉन, वहां जिला प्रशासन ने की पुष्टिबीकानेर में ब्लैक आउट व बाज़ार बन्द के आदेश यथावतपाकिस्तान को आज रात भारत की सेना ने दी सख्त चेतावनीआपात परिस्थितियों में एम्बुलेंस चालू रहे, दवाओं की कमी न रहे, चिकित्सा मंत्री ने ली बैठककश्मीर पर हमारी स्थिति स्पष्ट, पीओके वापस करें, वहां से गोली चली तो गोला चलेगा: पीएम मोदी
IMG 20210123 WA0141 बीकानेर में होगा लहरिया का आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मूंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया कि रोट्रेकट डिस्ट्रिक्ट 3053 का प्रथम प्रान्तीय सम्मेलन आगामी 12 – 13 जून 2021 बीकानेर के श्री गणेशम रिज़ॉर्ट में आयोजित किया जा रहा हैं।

रोट्रेकट डिस्ट्रिक्ट ड़ी.आर.आर सुरेंद्र जोशी एवं कॉन्फ़्रेन्स चेयरमेन कमल राठी ने बताया कि दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ़्रेन्स लहरिया कार्यक्रम के अंतर्गत बीकानेर सहित जोधपुर, अजमेर, अलवर, भिवाड़ी, ग्वालियर, मोरेना, गुना, भांडेर एवं अन्य स्थानों से से 250 से अधिक युवा रोट्रेकट सदस्य अपनी भागीदारी करेंगे।

लहरिया डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ़्रेन्स की औपचारिक घोषणा बीकानेर ज़िला उद्योग संघ के अत्याधुनिक विडीयो कॉन्फ़्रेन्स रूम में ज़ूम मीटिंग के माध्यम से बैनर विमोचन कर के किया गया। लहरिया बैनर लोकार्पण समारोह में रोटरी के प्रांतपाल निर्वाचित राजेश चुरा, बीकानेर ज़िला उद्योग संघ के अध्यक्ष श्री द्वारका प्रसाद पचीसिया, रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद दम्मानी, पूर्व अध्यक्ष शशिमोहन मुंधड़ा, ड़ी.आर.सी.सी मनीष तापडिया, पूर्व प्रांतपाल अरुण प्रकाश गुप्ता, पूर्व प्रांतपाल अनिल माहेश्वरी इनरव्हील क्लब अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुप्ता सहित अन्य रोट्रेकट साथी गण मोजुद रहे।

विदित रहे रोट्रेकट क्लब बीकानेर द्वारा रोट्रेकट डिस्ट्रिक्ट 3050 के अंतर्गत 1978 एवं 2010 में भी रोट्रेकट प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा चुका है। नवगठित रोट्रेकट डिस्ट्रिक्ट 3053 के गठन के पश्चात प्रथम प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन बीकानेर में किया जा रहा है।


Share This News