ताजा खबरे
IMG 20220716 101230 रोडवेज अब नए लुक में, पहले से अधिक सवारियां Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज नई दिल्ली। समय के साथ हो रहे बदलाव से अब रोडवेज भी अछूती नही है। हरियाणा के जिला रोहतक में नए लुक की 2 नई बसें पहुंच गई हैं, जो आकार में सामान्य बसों के मुकाबले बड़ी हैं। इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले बसों में 52 सीटें थीं, जबकि इन नई बसों में 59 सीटें हैं, जिन्हें सवारियों के बैठने की सुविधा के अनुसार बनाया गया है। इनकी अभी पासिंग होनी बकाया है। विभागीय स्तर पर इन नई बसों की शुरुआत लंबे रूटों से करने की तैयारी चल रही थी। सरकार रोडवेज के बेडे में नई बसें शामिल कर रही है। इसलिए जिलों को नई बसें दी जा रही हैं, जिसकी प्रक्रिया कई दिनों से जारी है। गुरुग्राम में नई बसें तैयार हो रही हैं।


Share This News