Thar पोस्ट। सानिवि ने आज बकाया 13 सड़को की वितीय स्वीकृति जारी कर दी।बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा कल पीडब्ल्यूडी कार्यालय का घेराव किया गया और बीकानेर पूर्व विधानसभा के विकास में भेदभाव का आरोप लगाते हुए सभी बकाया 13 सड़को का निर्माण नही होने पर तो आंदोलन की चेतावनी दे डाली जिसके बाद विभाग हरकत में आया और आज बकाया 13 सड़को की वितीय स्वीकृति जारी कर दी जिसके साथ मुख्यमंत्री बजट घोषणा में जारी 5 करोड़ की सड़कों में 4 सड़के पहले और आज 13 सड़को को आज स्वीकृति मिल गई है और जल्दी पूर्व विधानसभा में इन सड़कों का कार्य शुरू हो जाएगा सिद्धि कुमारी ने बताया मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा में प्रत्येक विधानसभा में 5 करोड़ की सड़कों की घोषणा की गई, बीकानेर पूर्व में 17 सड़को का प्रस्ताव बनाया था जिसमे अधिकारियों द्वारा सिर्फ 4 सड़के पास की गई 13 सड़को को विभाग की हठधर्मिता के कारण निरस्त कर दिया गया कल अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर से वार्ता के दौर बाद मुख्य अभियंता से दूरभाष पर बात कर सभी 5 करोड़ की सड़को पर सहमति जताई विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा बीकानेर शहर की जनता का विश्वास मेरे साथ है और विकास के नाम पर सौतेलापन बर्दाश्त नही किया जाएगा अगर इसके लिये आंदोलन भी करना पड़ा तो पीछे नही हटेंगे।