


Thar पोस्ट न्यूज। बीती रात बीकानेर के लिए काल बनकर आई। देशनोक में 6 जने दब गए जबकि देर रात ही श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हेमासर के पास नेशनल हाईवे पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। रात करीब 2:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चार लोगों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। चौथे व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया।



सुबह परिजन पहुंचे। बाइक पर सवार चारों युवक गिरवरसर बम्बलू गांव के निवासी थे और श्रीडूंगरगढ़ से बापेऊ गांव की ओर जा रहे थे। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।