ताजा खबरे
IMG 20211106 192318 सड़क हादसे में तीन महिलाएं व दो बच्चे घायल Bikaner Local News Portal जैसलमर
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। जोधपुर-जैसलमेर रोड पर खनौडी टोल प्लाजा के पास शनिवार सुबह रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं की एक बोलेरो कैंपर पलट गई। इस सड़क हादसे में तीन महिलाएं व दो बच्चे घायल हो गए। घायलों का सेतरावा अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जोधपुर रैफर कर दिया गया।
एक बोलेरो कैंपर में सवार होकर कुछ लोग जोधपुर से रामदेवरा जा रहे थे। खनौड़ी टोल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार के साथ जा रहे कैंपर के सामने यकायक कोई जानवर आ गया। जानवर को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने तेज ब्रेक लगाए। इसके साथ ही अनियंत्रित होकर कैंपर कई बार पलटी खाने के बाद सीधी खड़ी गई।
कैंपर में सवार महिलाएं व बच्चे मदद के लिए चिल्लाने लगे। वहां से निकलने वाले अन्य वाहन चालकों व क्षेत्र के लोगों ने हाथों हाथ सभी को बाहर निकाला। इस हादसे में तीन महिलाएं व दो बच्चों के ज्यादा चोट लगी है। ड्राइवर व एक अन्य पुरुष यात्री के सिर्फ हल्की चोट आई। एम्बुलेंस में सबी घायलों को तुरंत सेतरावा अस्पताल ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इलाज के लिए जोधपुर रवाना कर दिया गया।


Share This News