ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20220815 224948 2 सड़क हादसे में 2 की मौत Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। जिले में सड़क हादसे में 2 की मौत हो गई है। सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक घुस गई। इससे दो लोगो की मौत हो गई। बीकानेर के लूणकरणसर थाना क्षेत्र की है । जहां पर विश्वकर्मा मार्केट के पास शनिवार देर रात को एक खड़े ट्रक में बाइक जा घुसी । घटना की सूचना मिलते ही टाइगर फोर्स और पुलिस टीम मोके पर पहुंची और दोनो को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया । जहां पर डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया । इस सम्बंध में पुलिस ने देर रात को ही मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनो युवक सुरनाणा अपने गांव से लूणकरणसर की और जा रहे थे । इसी दौरान हादसा हुआ । मृतकों की पहचान हड़मानाराम पुत्र लेखराम और ख्यालीराम पुत्र रेवंतराम के रूप में हुई है।


Share This News