Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के गंगाशहर में पेट्रोल पंप के पास आज सड़क हादसे में स्कूटी पर जा रहे एक युवक की मौत हो गई एक गंभीर घायल है। मिली जानकारी के अनुसार देशनोक निवासी दिनेश खत्री और रमेश रोजाना जिम करने के लिए पवनपुरी जाते थे। आज सुबह दोनो युवक स्कूटी पर जिम जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसके चलते दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई और रमेश गंभीर घायल हो गया। मौके पर ही एम्बुलेंस की मदद से पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।