Thar पोस्ट, बीकानेर जिले के लूणकरनसर तहसील के कांकडवाला के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्रियों से भरी बस सडक़ पर पलट गई जिससे उसमें सवार यात्रियों की चीख पुकरा सुनकर खेतों से लोग भागकर आये व सडक़ पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों ने रुककर यात्रियों केा बाहर बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार बस बडेरन से लूनकरणसर की तरफ आ रही थी। इस दौरान कांकड़वाला गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार 15-20 यात्री चोटिल हो गए। जिन्हें लूनकरणसर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। जिनमें से 4 यात्रियों को पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया।