



Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीती रात जिले के श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसे में अनेक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गृह प्रवेश के समारोह में शामिल होकर बीकानेर लौट रहें एक ही परिवार की बस शेरूणा स्टैंड के निकट बेकाबू होकर पलट गई।




इस बस में सवार आधा दर्जन महिलाएं चोटिल हो गई। शेरूणा थाने के एएसआई पूर्णमल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकाल कर 108 से बीकानेर पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। गाय सामने आ जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर पलट गई। बस में करीब 20 सवारियां थी। शेरूणा के ग्रामीण एकत्र हो गए और सवारियों की मदद की।

