


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में आज जयपुर रोड पर बस व ट्रेलर की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई। अनेक घायल हुए है। नापासर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 11 पर रायसर के पास रविवार दोपहर 4 बजे एक बस चलते हुए ट्रेलर के पीछे भीड़ गई, इसमें एक 70 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 16 घायलों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया है।





घटना की सूचना मिलते ही नापासर थाने के हैड कांस्टेबल मूलाराम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। यातायात जाम हो गया था । पुलिस ने हाइवे टीम को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।