ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 14 बीकानेर में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, एक दर्जननसे अधिक घायल Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में आज जयपुर रोड पर बस व ट्रेलर की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई। अनेक घायल हुए है। नापासर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज मार्ग 11 पर रायसर के पास  रविवार दोपहर 4 बजे एक बस चलते हुए ट्रेलर के पीछे भीड़ गई, इसमें एक 70 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 16 घायलों को पीबीएम ट्रॉमा सेंटर भिजवाया गया है।

img 20250316 1706552869618889651468484 बीकानेर में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत, एक दर्जननसे अधिक घायल Bikaner Local News Portal राजस्थान

घटना की सूचना मिलते ही नापासर थाने के हैड कांस्टेबल मूलाराम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। यातायात जाम हो गया था । पुलिस ने हाइवे टीम को सूचना दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Share This News